Tata Motors ने कमर्शियल व्हीकल की कीमतों में किया 5 फीसदी तक का इजाफा, 1 अप्रैल से लागू होंगी नई कीमतें
Tata Motors Price Hike: टाटा मोटर्स ने 1 अप्रैल से अपनी सभी कमर्शियल व्हीकल के दाम में पांच फीसदी तक का इजाफा करने का ऐलान किया है.
(Source: Reuters)
(Source: Reuters)
Tata Motors Price Hike: टाटा मोटर्स ने अपने कस्टमर्स को नए फाइनेंशियल ईयर में तगड़ा झटका दे दिया है. 1 अप्रैल से टाटा मोटर्स के कमर्शियल व्हीकल्स के दाम 5 फीसदी तक बढ़ जाएंगे. टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने मंगलवार को कमर्शियल व्हीकल्स के दाम एक अप्रैल से पांच फीसदी तक बढ़ाने का ऐलान किया है. Tata Motors ने कहा कि कीमतों में बढ़ोतरी अगले महीने से अधिक कड़े बीएस-VI चरण II उत्सर्जन मानदंडों के कार्यान्वयन के मद्देनजर की गई है.
कंपनी ने कहा, "टाटा मोटर्स अप्रैल से अपने वाणिज्यिक वाहनों की कीमतों में 5 फीसदी तक की बढ़ोतरी करेगी."
किन गाड़ियों के दाम में होगा कितना इजाफा
टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने एक बयान में कहा कि कंपनी अपने कमर्शियल व्हीकल की पूरी कैटेगरी की कीमतों में इजाफा करने वाली है. हालांकि कीमतों में ये वृद्धि अलग-अलग मॉडल और वेरिएंट के हिसाब से अलग होगी.
क्यों बढ़ रहे हैं दाम
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Tata Motors ने कहा कि वह अपने पूरे वाहन पोर्टफोलियो को कड़े उत्सर्जन मानदंडों के अनुरूप अपग्रेड कर रही है, जो 1 अप्रैल से लागू होने वाले हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
08:57 PM IST