Tata Motors ने लॉन्च किया रजिस्टर्ड व्हीकल स्क्रैपिंग फैसिलिटी, हर ब्रैंड के पैसेंजर और कमर्शियल वाहन होंगे स्क्रैप
Vehicle Scrapping Facility: टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने जयपुर में अपना पहला रजिस्टर्ड व्हीकल स्क्रैपिंग फैसिलिटी (RVSF), Re.Wi.Re शुरू की है. इसकी क्षमता हर साल 15,000 वाहनों की है और यहां जिन वाहनों का समय पूरा हो चुका है, उन्हें पर्यावरण का ध्यान रखते हुए स्क्रैप किया जाएगा.
Vehicle Scrapping Facility: भारत की बड़ी ऑटो मेकर कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने जयपुर में अपना पहला रजिस्टर्ड व्हीकल स्क्रैपिंग फैसिलिटी (RVSF), Re.Wi.Re - रिसायकल विद रेस्पेक्ट शुरू की. यह सस्टेनेबल मोबिलिटी की दिशा में टाटा मोटर्स का एक महत्वपूर्ण कदम है. केन्द्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने इस अत्याधुनिक फैसिलिटी का उद्घाटन किया. इसकी क्षमता हर साल 15,000 वाहनों की है और यहां जिन वाहनों का समय पूरा हो चुका है, उन्हें पर्यावरण का ध्यान रखते हुए स्क्रैप किया जाएगा. इसका परिचालन टाटा मोटर्स के पार्टनर गंगानगर वाहन उद्योग प्राइवेट लिमिटेड (Ganganagar Vaahan Udyog Pvt. Ltd) द्वारा किया जा रहा है. यहां सभी ब्रांड के पैसेंज और कमर्शियल वाहनों को स्क्रैप करने की अत्याधुनिक व्यवस्था है.
टाटा मोटर के पहले Re.Wi.Re RVSF का उद्घाटन करते हुए केन्द्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, नेशनल व्हीकल स्क्रैपिंग पॉलिसी (National Vehicle Scrappage Policy) को बेकार और प्रदूषक वाहनों को चरणबद्ध रूप से हटाने के लिए एक इकोसिस्टम के द्वारा सर्कुलर इकोनॉमी को बढ़ावा देने और ग्रीन व ज्यादा फ्यूल एफिशिएंट व्हीकल से उन्हें बदल कर देश में कार्बन फुटप्रिंट कम करने के लक्ष्य के साथ लागू किया गया था.
ये भी पढ़ें- Yulu-Bajaj ने पेश की नई जेनरेशन की इलेक्ट्रिक स्कूटर, 25 Km/h की टॉप स्पीड, जानें फीचर्स
व्हीकल स्क्रैपिंग हब बनेगा भारत
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
उन्होंने कहा, मैं ग्लोबल स्टैंडर्ड्स के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण फैसिलिटी की स्थापना के लिए टाटा मोटर्स को बधाई देता हूं. हम भारत को पूरे दक्षिण एशियाई क्षेत्र के लिए व्हीकल स्क्रैपिंग हब के रूप में स्थापित करने की दिशा में काम कर रहे हैं और इस उद्देश्य के लिए हमें भारत में ज्यादा संख्या में इस प्रकार की अत्याधुनिक स्क्रैपिंग और रीसाइक्लिंग यूनिट्स की जरूरत है.
Re.Wi.Re के लॉन्च पर टाटा मोटर्स (Tata Motors) के एग्जक्यूटिव डायरेक्टर गिरीश वाघ ने कहा, टाटा मोटर्स में हम मोबिलिटी को अधिक ग्रीन बनाने के लिए इसके हर पहलू पर गहराई से ध्यान देने के लिए प्रतिबद्ध हैं. इस RVSF (रजिस्टर्ड व्हीकल स्क्रैपिंग फैसिलिटी) के उद्घाटन के साथ पुरानी गाड़ियों की स्क्रैप में एक नई शुरुआत हुई है. ग्लोबल स्टैंडर्ड्स और ऑप्टिमाइज्ड रिसाइक्लिंग प्रोसेस के साथ हम मिनिमम वेस्ट सुनिश्चित करते हुए भावी उपयोग और सामान्य बेहतरी के लिए स्क्रैप से अधिकतम वैल्यू पैदा करना चाहते हैं.
ये भी पढ़ें- पालक, हल्दी और पत्तियों से हर्बल गुलाल बना रही हैं महिलाएं, कर रही लाखों कमाई, आप भी लें सीख
#BreakingNews
— Zee Business (@ZeeBusiness) February 28, 2023
Tata Motors ने Jaipur में पहली Vehicle Scrapping फैसिलिटी शुरू की
सालाना आधार पर 15000 गाड़ियों की स्क्रैपिंग क्षमता #TataMotors #VehicleScrappingFacility
देखिए Zee Business LIVE - https://t.co/xB99jZmvCu pic.twitter.com/j4Hy3u0zOK
उन्होंने कहा, हम नेशनल वाहन स्क्रैप पॉलिसी बनाने में गडकरी जी के दूरदर्शी प्रयासों की सराहना करते है और अपने सहयोगियों के साथ मिलकर पूरे देश में Re.Wi.Re स्थापित करने की आशा करते हैं. इन स्क्रैपेज फैसिलिटीज से ग्राहकों को लाभ होगा और रोजगार पैदा होंगे.
हर ब्रैंड के पैसेंजर, कमर्शियल व्हीकल होंगे स्क्रैप
इस अत्याधुनिक Re.Wi.Re फैसिलिटी को सभी ब्रांडों के पुराने पैसेंजर और कमर्शियल व्हीकल स्क्रैप करने और प्रदूषण कम करने के लिए डिजाइन किया गया है. परेशानी रहित, काग रहित परिचालन के लिए यह पूरी तरह डिजिटलाइज्ड है और इसमें टायरों, बैटरियों, ईंधन, तेल, तरह पदार्थों और गैसों जैसे कंपोनेंट्स के सुरक्षित विघटन के लिए समर्पित स्टेशन हैं. वाहनों को एक सख्त डॉक्यूमेंटेशन और स्क्रैप प्रोसेस से गुजरना होता है और पैसेंजर व कमर्शियल व्हीकल की जरूरत के अनुसार अलग-अलग प्रक्रिया निर्धारित की गई है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:23 PM IST