Yulu-Bajaj ने पेश की नई जेनरेशन की इलेक्ट्रिक स्कूटर, 25 Km/h की टॉप स्पीड, जानें फीचर्स
Written By: संजीत कुमार
Tue, Feb 28, 2023 01:43 PM IST
देश की बड़ी टू-व्हीलर मेकर बजाज ऑटो (Bajaj Auto) ने युलु (Yulu) के साथ मिलकर नई जेनरेशन की दो नई इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter) लॉन्च की है. कंपनी ने अपने इस स्कूटर को शहर की जरूरत को देखते हुए उतारा है. ये इलेक्ट्रिक स्कूटर AI तकनीक से लैस है.
1/4
नए प्लेटफॉर्म पर बनाया गया इलेक्ट्रिक स्कूटर
Miracle GR और DeX GR इलेक्ट्रिक 2-व्हीलर्स को एक विशेष प्लेटफॉर्म पर विकसित किया गया है, जिसे भारतीय उपभोक्ताओं, जलवायु और सड़क की स्थिति के लिए तैयार किया गया है. Yulu के को-फाउंडर और सीईओ अमित गुप्ता ने कहा, मोबिलिटी की जरूरतें और ग्राहकों की अपेक्षाएं तेजी से बदल रही हैं और पारंपरिक मॉडल बाधित हो रहे हैं. यह लॉन्च शेयर्ड मोबिलिटी स्पेस में मार्केट लीडर के रूप में हमारी स्थिति को और मजबूत करेगा.
2/4
स्वैपेबल बैटरी पर काम करता है Yulu
TRENDING NOW
3/4