Tata Motors की हैरियर IPL में मचाएगी धमाल, आप जीत सकते हैं 1 लाख रुपए, जानिए कैसे
TATA HARRIER: टाटा मोटर्स ने अपनी बहुप्रतिक्षित SUV हैरियर (Harrier) को 23 जनवरी को बाजार में लॉन्च किया था. इसकी शुरुआती कीमत 12.69 लाख रुपए एक्सशोरूम है.
इस SUV के बारे में दावा है कि यह सबसे दमदार स्पोटर्स यूटिलिटी व्हीकल है. (फोटो साभार - आईएएनएस)
इस SUV के बारे में दावा है कि यह सबसे दमदार स्पोटर्स यूटिलिटी व्हीकल है. (फोटो साभार - आईएएनएस)
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने सोमवार को यह घोषणा की कि इंडियन प्रीमियर लीग के आधिकारिक पार्टनर टाटा मोटर्स अपनी नई पेश की गई स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहन (एसयूवी) TATA HARRIER को आईपीएल 2019 के लिए अपने प्रमुख ब्रांड के रूप में बढ़ावा देगी. आईपीएल की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, हाल ही में लॉन्च किया गया हैरियर एसयूवी प्रदर्शन करने, प्रशंसकों को जोड़ने और उनके लिए यादगार अनुभव देने के लिए आईपीएल प्लेटफॉर्म का लाभ उठाएगा.
छक्का कैच करने पर इनाम
इस मुद्दे पर बोलते हुए बीसीसीआई के कार्यवाहक सचिव अमिताभ चौधरी ने कहा, "हम टाटा मोटर्स के साथ अपनी साझेदारी जारी रखने के लिए उत्साहित हैं और उनकी नई लॉन्च की गई एसयूवी हैरियर, आईपीएल 2019 के आधिकारिक भागीदार के रूप में है. सबसे खास आकर्षण यह होगा कि अगर कोई आईपीएल प्रशंसक एक हाथ से खिलाड़ी की तरफ से लगाए छक्के को कैच कर लेगा, उसे इनाम के तौर पर एक लाख रुपये मिलेंगे. इसके अलावा सबसे पॉपुलर कैच पकड़ने वाला एक भाग्यशाली विजेता टाटा हैरियर को अपने घर ले जा सकेगा. जैसा कि आपको भी पता है कि आईपीएल 2019 की शुरुआत 23 मार्च से होने जा रहा है.
टाटा हैरियर पर एक नजर
टाटा मोटर्स ने अपनी बहुप्रतिक्षित SUV हैरियर (Harrier) को 23 जनवरी को बाजार में लॉन्च किया था. इसकी शुरुआती कीमत 12.69 लाख रुपए एक्सशोरूम है. कंपनी ने बीते साल अक्टूबर से ही इसकी बुकिंग लेना शुरू कर दिया था. इस SUV के बारे में दावा है कि यह सबसे दमदार स्पोटर्स यूटिलिटी व्हीकल है. इसमें इंजन 1956 सीसी का है. ईंधन क्षमता 50 लीटर है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बेहद सुरक्षित एसयूवी
कार में डिजाइन के साथ-साथ सेफ्टी का भी पूरा ख्याल रखा गया है. हैरियर में 6 एयरबैग्स के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ऑफ रोड ABS, इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल समेत कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं. हैरियर में फॉग लैम्प, रिवर्स पार्किंग कैमरा के साथ ड्राइवर और को-ड्राइवर सीट बेल्ट रिमाइंडर भी मौजूद है.
08:18 AM IST