टाटा Harrier : दिखने में है जिनती दमदार, रोड पर सफर भी बनाती है शानदार
टाटा मोटर्स की हैरियर का बाजार में आने का कार लवर्स इंतजार कर रहे हैं. टाटा मोटर्स इस SUV के जरिए ह्युंदई की क्रेटा और महिंद्रा की XUV 500 को सीधी टक्कर देने की तैयारी में है.
इस कार के इंटीरियर्स के लिए ओक ब्राउन कलर्स का इस्तेमाल किया गया है. (फाइल फोटो)
इस कार के इंटीरियर्स के लिए ओक ब्राउन कलर्स का इस्तेमाल किया गया है. (फाइल फोटो)
टाटा मोटर्स की हैरियर का बाजार में आने का कार लवर्स इंतजार कर रहे हैं. टाटा मोटर्स इस SUV के जरिए ह्युंदई की क्रेटा और महिंद्रा की XUV 500 को सीधी टक्कर देने की तैयारी में है. कंपनी की यह SUV 2019 की सबसे बड़ी लॉन्चिंग में से एक होगी. इस कार को लेकर आप में काफी एक्साइटमेंट होगा. 'जी बिजनेस' ने कार के बेहतरीन फीचर्स को साझा किया है.
इस कार को टाटा ने बोल्ड डिजाइन दिया है ताकि जब ये कार सड़क पर उतरे तो लोगों की आंखों में उतर जाए. कार के व्हील्स को भी बेहतर दिखाने के लिए कंपनी ने काफी काम किया है. कार में जेनॉन HID प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स दिए गए हैं. हैरियर के टेललैम्प में 3D LEDs का इस्तेमाल किया गया है और साथ ही इसे पियानो ब्लैक फिनिशिंग भी दी गई है. डोर हैंडल्स पर क्रोम फिनिशिंग दी गई है. चौड़े टायर्स के साथ हैरियर के पहियों में 5 स्पोक एलॉय व्हील्स लगाए गए हैं यानि बाहर से देखने में ये नई SUV दमदार दिखती है.
क्या-क्या हैं खास एक्सटीरियर्स
- बोल्ड डिजाइन
- फ्लोटिंग रूफ
- बोल्ड क्रोम फिनिशिंग
- जेनॉन HID हेडलैम्प्स
- 3D LED टेललैम्प्स
- 5 स्पोक एलॉय व्हील्स
- फॉग लैम्प, रिवर्स पार्किंग कैमरा
TRENDING NOW
देखें VIDEO : जी बिजनेस की एक्जीक्यूटिव एडिटर स्वाति खंडेलवाल ने टाटा मोटर्स के प्रेसिडेंट-PV बिजनेस मयंक पारेख से खास बातचीत की.
कैसा है इंटीरियर
इस कार के इंटीरियर्स के लिए ओक ब्राउन कलर्स का इस्तेमाल किया गया है. टाटा मोटर्स ने कार के डैशबोर्ड को ओक वुड फिनिशिंग भी दी है. कार की स्टीयरिंग को लेदर कवर दिया गया है ताकि ड्राइव करने में किसी तरह की परेशानी न हो. कार में लेग रूम और हेड रूम के पैमाने पर भी हैरियर खरी उतरती है. इसके अलावा हैरियर अंदर से काफी स्पेसियस भी है.
सेफ्टी का भी पूरा ख्याल
कार में डिजाइन के साथ-साथ सेफ्टी का भी पूरा ख्याल रखा गया है. हैरियर में 6 एयरबैग्स के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ऑफ रोड ABS, इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल समेत कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं. कार में फॉग लैम्प, रिवर्स पार्किंग कैमरा के साथ ड्राइवर और को-ड्राइवर सीट बेल्ट रीमाइंडर भी मौजूद है.
इंजन में क्या खास
- 2 लीटर क्रायोटेक डीजल इंजन
- ड्राइविंग के लिए 3 मोड
- सिटी, इको, स्पोर्टी मोड
- हैरियर में 350 Nm टॉर्क
- कैपिसिटी- 1956cc
- फ्यूल टैंक: 50 लीटर
- 6 स्पीड गीयर्स
- फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक
- रियर व्हील्स में ड्रम ब्रेक
- 9 JBL स्पीकर्स
03:46 PM IST