Suzuki ने भारत में लॉन्च किया Hayabusa का नया मॉडल, जानें कीमत और खासियत
सुजुकी ने दिसंबर की शुरुआत में हायाबुसा 2019 की बुकिंग शुरू की थी. बाइक की बुकिंग 1 लाख रुपए में की गई थी.
सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (एसएमआईपीएल) ने अपनी स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल हायाबुसा का 2019 संस्करण भारतीय बाजार में उतारा. नए मॉडल में 1,340 सीसी की इंजन है और भारतीय परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए इसमें दो साइड रिफलेक्टर लगाये गए हैं.
मोटरसाइकिल को दो नये रंगों मेटैलिक ऊर्ट ग्रे और ग्लास स्पार्कल ब्लैक में उतारा गया है.
एसएमआईपीएल के प्रबंध निदेशक सातोशी उचिदा ने कहा कि हायाबुसा के नये संस्करण के दो नये रंग भारतीयों को लुभाएंगे.
नई हायाबुसा की एक्स शोरूम कीमत 13.74 लाख रुपये रखी गई है. पिछले मॉडल के मुकाबले इसके दाम 17,000 रुपये अधिक हैं. बताते हैं कि कंपनी अब हायाबुसा का प्रोडेक्शन बंद कर रही है. स्टॉक में रहने तक ही इसे भारत में बेचा जाएगा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
नई हायाबुसा में 1,340 सीसी का चार स्ट्रोक फ्यूल इजेक्ट वाला लिक्विड कूलड डीओएचसी इंजन दिया गया है. यह इंजन 197 बीएचपी की ताकत और 115 एनएम का अधिकतम टॉर्क पैदा करेगा. बाइक को 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में सिर्फ 2.74 सेकंड का समय लगता है.
सुजुकी ने दिसंबर की शुरुआत में हायाबुसा 2019 की बुकिंग शुरू की थी. बाइक की बुकिंग 1 लाख रुपए में की गई थी. सुज़ुकी हायाबुसा को पहली बार 1999 में लॉन्च किया गया था और इस आइकॉनिक बाइक ने दुनियाभर में सबसे तेज़ी से 300 किमी/घंटा की स्पीड से चलने वाली पहली मोटरसाइकल का दर्जा पाया. भारत में इसे पहली बार 2017 में असेंबल करके लॉन्च किया गया था.
08:51 PM IST