September Auto Sales: बजाज ऑटो की बिक्री में घटी, सितंबर में बेच पाई मात्र इतने वाहन; जानें TVS Motors का हाल
September Auto Sales: बजाज ऑटो की सितंबर में कुल बिक्री सालाना आधार पर एक प्रतिशत घटकर 3,92,558 इकाई रही. कंपनी ने सितंबर 2022 में 3,94,747 इकाइयों की बिक्री की थी.
September Auto Sales: अक्टूबर का महीना आ चुका है. ऑटो कंपनियां अब सितंबर महीने के ऑटो सेल्स के आंकड़ें जारी कर रही हैं. हाल ही देश की सबसे बड़ी टू व्हीलर कंपनी बजाज ऑटो (Bajaj Auto) ने सितंबर महीने के लिए ऑटो सेल्स के आंकड़ों को जारी कर दिया है. कंपनी की सितंबर सेल्स में 1 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है. बजाज ऑटो की सितंबर में कुल बिक्री सालाना आधार पर एक प्रतिशत घटकर 3,92,558 इकाई रही. कंपनी ने सितंबर 2022 में 3,94,747 इकाइयों की बिक्री की थी. बजाज ऑटो लिमिटेड ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि सितंबर में कुल दोपहिया वाहनों की बिक्री 3,27,712 इकाई रही, जबकि एक साल पहले की अवधि में यह 3,48,355 इकाई थी.
घरेलू 2 व्हीलर सेल्स का आंकड़ा
भाषा की रिपोर्ट के मुताबिक, घरेलू दोपहिया वाहनों की बिक्री 2,02,510 इकाई रही, जो एक साल पहले समान महीने में 2,22,912 इकाई थी. इसके अलावा सितंबर 2023 में दोपहिया वाहनों के निर्यात में मामूली गिरावट आई. यह 1,25,202 इकाई रहा, जबकि पिछले साल सितंबर में यह 1,25,443 इकाई था.
कमर्शियल वाहनों की बिक्री बढ़ी
कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, कंपनी के कुल वाणिज्यिक वाहन की बिक्री में बढ़ोतरी देखने को मिली है. कंपनी के कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट में 40 प्रतिशत बढ़ी है और कंपनी की बिक्री 64,846 इकाई रही, जो पिछले साल समान अवधि में 46,392 इकाई थी.
TVS Motors की बिक्री के आंकड़ें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कंपनी की सेल्स में 6 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है. सितंबर महीने में कंपनी ने 6 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की है. कंपनी ने सितंबर 2023 में 402,553 यूनिट्स बेचीं जबकि सितंबर 2022 में कंपनी ने 379,011 यूनिट्स को बेचा था. ये कंपनी की कुल बिक्री का आंकड़ा है. इसके अलावा कंपनी के टू व्हीलर सेगमेंट की बात करें तो सितंबर 2022 में कंपनी ने 361,729 यूनिट्स बेची लेकिन सितंबर 2023 में कंपनी ने 386,955 यूनिट्स को बेचा.
इसके अलावा कंपनी के इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट भी जबरदस्त उछाल देखने को मिला. सितंबर 2023 में कंपनी ने TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर के 20,356 यूनिट्स को बेचा लेकिन सितंबर 2022 में कंपनी ने 4,923 यूनिट्स को बेचा था.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
11:22 AM IST