इंतजार खत्म! Royal Enfield ला रही है दो नई दमदार बाइक्स, इस तारीख को हो सकती हैं लॉन्च
Royal Enfield अपनी नई कॉन्टिनेंटल GT 650 और इंटरसेप्टर 650 को भारत में 16 नवंबर को लॉन्च कर सकती है.
कॉन्टिनेंटल GT 650 और इंटरसेप्टर 650 को भारत में होंगी लॉन्च. (फोटो- रॉयल एनफील्ड)
कॉन्टिनेंटल GT 650 और इंटरसेप्टर 650 को भारत में होंगी लॉन्च. (फोटो- रॉयल एनफील्ड)
बाइक की दुनिया में बुलेट की सवारी के शौकीनों की कमी नहीं है. यही वजह है कि Royal Enfield का नाम आते ही इनके चेहरे खिल उठते हैं. रॉयल एनफील्ड की लवर्स के लिए एक और बड़ी खबर है. जल्द ही कंपनी अपनी दो नई बाइक्स लॉन्च करने जा रही है. हाल ही में रॉयल एनफील्ड ने अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक क्लासिक 350 गनमेटल ग्रे का ABS वर्जन भारत में लॉन्च किया है. अब खबर है कि कंपनी दो और बाइक को नवंबर में ही लॉन्च करेगी.
नवंबर में हो सकती हैं लॉन्च
रॉयल एनफील्ड ने सितंबर महीने में ही अपनी दो नई बाइक्स Continental GT 650 और Interceptor 650 को अमेरिकी बाजार में लॉन्च किया था. तब से रॉयल एनफील्ड के लवर्स इन दोनों बाइक्स की भारत में लॉन्चिंग का इंतजार कर रहे हैं. खुशखबरी यह है कि रॉयल एनफील्ड लवर्स का यह इंतजार अब खत्म होने वाला है. cartoq की एक रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी कॉन्टिनेंटल GT 650 और इंटरसेप्टर 650 को भारत में 14 नवंबर को लॉन्च कर सकती है. डीलर्स ने इसके लिए बुकिंग भी शुरू कर दी है.
एनुअल इवेंट में हो सकती है लॉन्च
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी के एनुअल इवेंट रॉयल एनफील्ड राइडर मानिया में इन दोनों बाइक्स को लॉन्च किए जाने की संभावना है. यह इवेंट गोवा में 16 नवंबर को शुरू होगा. इंटरसेप्टर 650 को लंबी दूरी को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है. वहीं, कॉन्टिनेंटल GT 650 कैफे एक रेसर बाइक है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कैसा हो सकता है फ्यूल टैंक
इंटरसेप्टर 650 में 13.7 लीटर का फ्यूल टैंक है, जबकि कॉन्टिनेंटल जीटी 650 में इससे थोड़ा छोटा 12.5 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है. कंपनी ने इंटरसेप्टर में 804mm ऊंची सीट दी है, जबकि कॉन्टिनेंटल में 789mm की सीट दी है.
कैसा हो सकता है इंजन
रॉयल एनफील्ड की इंटरसेप्टर 650 के वजन की बात करें तो यह 198 किलोग्राम के आसपास होगा. वहीं, कॉन्टिनेंटल GT 650 का वजन 202 किलोग्राम के आसपास बताया जा रहा है. दोनों बाइक्स में 648cc, ऑइलकूल्ड, पैरलल-ट्विन इंजन दिया गया है. यह इंजन 47bhp की पावर और 52Nm टॉर्क जेनरेट करता है. बाइक में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और स्लिपर क्लच दिया गया है.
कितनी हो सकती है कीमत
अमेरिकी ऑटो मार्केट में रॉयल एनफील्ड ने इंटरसेप्टर 650 के स्टैंडर्ड वेरियंट को 5799 डॉलर यानी करीब 4.21 लाख रुपए में लॉन्च किया था. वहीं, कॉन्टिनेंटल GT 650 के स्टैंडर्ड वेरियंट को 5999 डॉलर यानी करीब 4.36 लाख रुपए में लॉन्च किया गया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत में कॉन्टिनेंटल GT 650 की शुरुआती कीमत तीन लाख रुपए के आसपास हो सकती है. वहीं, इंटरसेप्टर 650 की शुरुआती कीमत 2.7 लाख रुपए हो सकती है.
01:08 PM IST