Renault की इन कारों पर मिल रहा है शानदार ऑफर; 31 जुलाई तक मौका, चेक करें डीटेल
Renault July 2022 car discounts offers: रेनो इंडिया जुलाई 2022 में अपनी ट्राइबर एमपीवी (Triber MPV), क्विड हैचबैक (Kwid hatchback) और काइगर कॉम्पैक्ट SUV (Kiger compact SUV) पर डिस्काउंट ऑफर कर रही है.
(Representational Image)
(Representational Image)
Renault July 2022 car discounts offers: कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो कंपनियों के जुलाई डिस्काउंट ऑफर एक बार जरूर चेक कर लें. कार मैन्युफैक्चरर रेनो इंडिया (Ranault India) जुलाई 2022 में अपनी ट्राइबर एमपीवी (Triber MPV), क्विड हैचबैक (Kwid hatchback) और काइगर कॉम्पैक्ट SUV (Kiger compact SUV) पर डिस्काउंट ऑफर कर रही है. रेनो के इन मॉडल्स पर कस्टमर 94 हजार रुपये तक की सेविंग्स कर सकते हैं. कंपनी इन कारों की ऑनलाइन बुकिंग ले रही है. इस ऑफर का फायदा 1 से 31 जुलाई 2022 तक की बुकिंग्स और खरीद पर उठा सकते हैं.
Renault Kwid: 82 हजार तक का फायदा
रेनो की एंट्री लेवल और मोस्ट पॉपुलर कार क्विड मॉडल (2021) पर कंपनी 35 हजार रुपये तक का बेनेफिट्स दे रही है. इसके अलावा, 37 हजार रुपये का स्पेशल लॉयल्टी बोनस और 10 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस भी है. इस तरह, क्विड पर कुल बेनेफिट 82 हजार रुपये तक है. वहीं, 2022 मॉडल पर कंपनी 30 हजार रुपये तक का बेनेफिट्स, 37 हजार का स्पेशल लॉयल्टी बोनस और 10 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस दे रही है. रेनो क्विड की शुरुआती कीमत 4.64 लाख रुपये है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Renault Triber: 94 हजार तक फायदा
रेनो की 7-सीटर MPV ट्राइबर (सब-4 मीटर कैटेगरी) 2022 मॉडल पर 40,000 रुपये तक सामान्य बेनेफिट, 44,000 रुपये तक का स्पेशल लॉयल्टी बेनेफिट और स्क्रैपेज पॉलिसी के अंतर्गत 10,000 रुपये तक एक्सचेंज बोनस मिल रहा है. वहीं, ट्राइबर लिमिटेड एडिशन 2022 मॉडल पर 44,000 रुपये तक स्पेशल लॉयल्टी बेनेफिट और स्क्रैपेज पॉलिसी में 10,000 रुपये तक एक्सचेंज बोनस है. इस तरह, मॉडल पर 94,000 रुपये तक डिस्काउंट का फायदा कस्टमर उठा सकते हैं. ट्राइबर की शुरुआती कीमत 5.91 लाख रुपये है.
Renault Kiger: 75 हजार तक बचत
Kiger रेनो की टॉप सेलिंग कार में से एक है. कंपनी इस पर 55 हजार रुपये तक का स्पेशल लॉयल्टी बेनेफिट ऑफर कर रही है. इसके अलावा, 10 हजार रुपये का कॉरपोरेट डिस्काउंट या रूरल कस्टमर्स के लिए स्पेशल ऑफर भी है. रेनो स्क्रैपेज पॉलिसी के तहत 10 हजार रुपये का एक्सचेंज बेनेफिट भी दे रही है. काइगर की खरीद पर कुल 75 हजार रुपये तक बचत की जा सकती है. इस मॉडल की शुरुआती कीमत 5.99 लाख रुपये से शुरू है.
(नोट: यह जानकारी कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से ली गई है.)
03:37 PM IST