भारतीय सड़कों पर फिर दिखेगा VESPA, मार्च में लॉन्च होगा पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें कीमत
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Thu, Jan 09, 2020 04:41 PM IST
गुजरे जमाने का सबसे पसंदीदा स्कूटर वेस्पा की भारतीय बाजार में वापसी होने जा रही है. वेस्पा का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर अब यहां की सड़कों पर एक बार फिर दौड़ता हुआ नजर आएगा. एक दशक पहले तक वेस्पा स्कूटर सेगमेंट में पसंदीदा स्कूटर हुआ करता था. बजाज के चेतक से इसकी सीधे टक्कर होती थी. सबसे भरोसेमंद स्कूटर की श्रेणी में भी वेस्पा शामिल था. हालांकि, कुछ वक्त पहले यह बंद हो गया था. लेकिन, अब फिर से यह स्कूटर भारतीय बाजार में नजर आने वाला है.
1/11
वेस्पा का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर
भारत में वेस्पा को ऑपरेट करने वाले पियाजियो ग्रुप का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर, Elettrica मार्च 2020 में लॉन्च हो सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछले साल कंपनी ने इसका प्रोडक्शन भी शुरू कर दिया था. इसे पहले कंपनी के इटली स्थित प्लांट में तैयार किया जाएगा. इसके बाद भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा.
2/11
यूरोपियन मार्केट में एंट्री
वेस्पा Elettrica की शुरुआत सबसे पहले यूरोपियन मार्केट से की गई है. हालांकि, अमेरिकन और एशियन मार्केट में भी कुछ यूनिट्स को पेश किया गया है. कंपनी ने पिछले साल कुछ यूनिट्स का ही प्रोडक्शन किया था, लेकिन अब इसका फुल स्केल प्रॉडक्शन शुरू हो चुका है. साल 2018 के Milan EICMA ऑटो शो में कंपनी ने पहली बार इसे शोकेस किया था. वेस्पा इलेट्रिका में कई एडवांस्ड फीचर दिए जाएंगे.
TRENDING NOW
3/11
4 KW का होगा इलेक्ट्रिक मोटर
वेस्पा इलेक्ट्रिका में 4 KW का इलेक्ट्रिक मोटर दिया जाएगा, जो कि 5.36 हॉर्सपावर का पीक पावर और 20 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा. इसमें 4.2 KWh लिथियम आयन बैटरी होगी, जो कि मोटर को पावर देगी और इसको चार घंटे में फुल चार्ज किया जा सकेगा. कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज होने पर यह अधिकतम 100 किलोमीटर का माइलेज देगा.
4/11
इलेक्ट्रिक मोटर और रेगुलर कंबशन इंजन का कॉम्बिनेशन
5/11
इस साल भारत में आएगा इलेक्ट्रिका
वेस्पा इलेक्ट्रिका की अमेरिका और एशियन बाजारों में 2019 से बिक्री शुरू कर चुकी है. हालांकि, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया है कि वेस्पा इलेक्ट्रिका को भारत में लॉन्च नहीं किया जाएगा. लेकिन, कंपनी ने ऑफिशियल अभी तक ऐसा कुछ कन्फर्म नहीं किया है. उम्मीद है कि भारत में इसे मार्च 2020 में लॉन्च किया जा सकता है. भारत में वेस्पा इलेक्ट्रिका का मुकाबला Ather 340 इलेक्ट्रिक स्कूटर और चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर से होगा, जो कि पहले से ही भारतीय बाजार में मौजूद हैं.
6/11