Upcoming cars 2022: जून में जलवा बिखेरने आ रहीं हैं ये दमदार कारें, Scorpio N सहित ये गाड़ियां देंगी दस्तक
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Thu, Jun 02, 2022 06:46 PM IST
Upcoming cars in June 2022: जून के महीने में ऑटो सेक्टर की बड़ी कंपनियां Kia, Mahindra, Maruti जैसी कंपनी अपनी शानदार कारों की एंट्री कराने जा रही हैं. आज यानी 2 जून को Kia ने देश में अपनी नई इलेक्ट्रिक कार EV6 लॉन्च कर दी है. आने वाले कुछ दिनों में Mahindra की जबरदस्त SUV समेत 2022 Maruti Brezza से लेकर एक से बढ़कर एक धांसू गाड़ियां लॉन्च होने वाली हैं.
1/5
Mahindra Scorpio N
2/5
Volkswagen Virtus
फॉक्सवैगन 9 जून को मिड-साइज सिडैन Virtus को लॉन्च करेगी. कार की मैनुफैक्चरिंग पुणे के पास VW के चाकन प्लांट में की जा रही है. वर्टस दो इंजन विकल्पों के साथ उपलब्ध होगी. पहला 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन शामिल है जो 113 bhp की पावर और 175 Nm टॉर्क जनरेट करता है. वहीं 1.5-लीटर टीएसआई इंजन 148 bhp की पावर और 250 Nm टॉर्क जनरेट करता है.
TRENDING NOW
3/5
Hyundai Venue Facelift
4/5
2022 Maruti Brezza
5/5