इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में TVS iQube का जलवा बरकरार, जून में बिक्री का बनाया नया रिकॉर्ड, जानें वजह
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Mon, Jul 04, 2022 05:26 PM IST
TVS iQube Electric scooter: TVS मोटर कंपनी ने भारतीय मार्केट में 2022 आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर (2022 iQube Electric Scooter) लॉन्च की थी. आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर का रिस्पांस भारतीय बाजार में शानदार रहा है. कंपनी बैटरी से चलने वाले स्कूटर को अकेले जून 2022 में 4,667 यनिट्स बेचने में सफल रही है. यह अपने आप में एक रिकॉर्ड रही है, इससे पहले किसी भी महीने में टीवीएस ने इतने स्कूटर नहीं बेचे थे. (फोटो सोर्स- ट्विटर)
1/5
तीन वेरिएंट्स में किया गया था लॉन्च
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को तीन वेरिएंट्स - आईक्यूब, आईक्यूब S और आईक्यूब ST में लॉन्च किया गया था. इलेक्ट्रिक स्कटूर के नए मॉडल को बेहतरीन फीचर्स, ज्यादा रेंज और कई डिजाइन अपडेट के साथ मार्केट में उतारा गया था जो लोगों को काफी पसंद आ रही है. इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग बढ़ने के साथ-साथ इसके बिक्री में भी तेजी देखने को मिल रही है. (फोटो सोर्स- ट्विटर)
2/5
टीवीएस मोटर की जून में 22 प्रतिशत बढ़ी बिक्री
टीवीएस मोटर के वाहनों की बिक्री जून में 22 प्रतिशत बढ़कर 3,08,501 इकाई हो गई है, कंपनी ने एक बयान में कहा कि पिछले साल इसी महीने में उसने 2,51,886 वाहन बेचे थे. बयान में कहा गया है कि कुल दोपहिया वाहनों की बिक्री पिछले महीने 23 प्रतिशत बढ़कर 2,93,715 इकाई हो गई, जो जून 2021 में 2,38,092 इकाई थी. घरेलू दोपहिया वाहनों की बिक्री जून 2022 में 33 प्रतिशत बढ़कर 1,93,090 इकाई रही जो एक साल पहले समान अवधि में 1,45,413 इकाई थी. (फोटो सोर्स- ट्विटर)
TRENDING NOW
3/5
TVS iQube
इस वेरिएंट में 5 इंच ऑल कलर टीएफटी स्क्रीन है. फुल चार्ज में इस स्कूटर की रेंज 100 किलोमीटर है. यह तीन रंगों में उपलब्ध है. टीवीएस आईक्यूब स्कूटर को आप नए शाइनिंग रेड और टाइटेनियम ग्रे कलर में खरीद सकते हैं. इस वेरिएंट की ऑन रोड कीमत दिल्ली में 98,564 रुपये है, जबकि बेंगलुरु में ऑन रोड कीमत 1,11,663 रुपये है. (फोटो सोर्स- ट्विटर)
4/5
TVS iQube S
इस वेरिएंट में भी स्कूटर की फुल चार्ज में रेंज 100 किलोमीटर है. इस स्कूटर में HMI इंटरैक्शन के साथ 7 इंच ऑल कलर टीएफटी डैशबोर्ड लगा है. यह स्कूटर चार नए कलर में उपलब्ध है. टीवीएस आईक्यूब एस स्कूटर को आप नए कलर मर्करी ग्रे, कॉपर ब्रॉन्ज, मिंट ब्लू और ल्यूसिड येलो कलर में खरीद सकते हैं. इस वेरिएंट की ऑन रोड कीमत दिल्ली में 1,08,690 रुपये है, जबकि बेंगलुरु में ऑन रोड कीमत 1,19,663 रुपये है. (फोटो सोर्स- ट्विटर)
5/5