सितंबर में इन 5 SUVs ने बिक्री में मचाया धमाल, खरीदने वाले हैं तो ये मॉडल बन सकते हैं आपकी पसंद
Written By: सौरभ सुमन
Thu, Oct 06, 2022 11:51 AM IST
Top selling SUVs in September 2022: लोगों में एसयूवी खरीदने का क्रेज लगातार मजबूत बना हुआ है. यही वजह है कि ऑटोमोबाइल कंपनियों की एसयूवी की बिक्री ने सितंबर में धमाकेदार बढ़त हासिल की है. टाटा मोटर्स (Tata Motors), मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki), Hyundai सहित कई कंपनियों को इस सेगमेंट की बिक्री में काफी फायदा मिला है. मारुति सुजुकी की ब्रेजा (Maruti suzuki Brezza) की बिक्री सितंबर में सबसे ज्यादा हुई है. इसके बाद टाटा मोटर्स के टाटा नेक्सॉन ने बिक्री में धमाल मचाया है. अगर आप भी कोई एसयूवी खरीदने वाले हैं तो इन एसयूवी पर एक नजर डाल सकते हैं, ताकि कौन सी एसयूवी लेनी है, इसको लेकर फैसला लेने में आपको मदद मिल सके.
1/5
Maruti Brezza
मारुति सुजुकी ने बीते महीने यानी सितंबर 2022में नई ब्रेज़ा कॉम्पैक्ट एसयूवी (Maruti Brezza) की 15,445 यूनिट की बिक्री की है. पिछले साल इसी महीने में कुल बिक्री 1,874 यूनिट थी. यानी ब्रेजा ने बिक्री में जबरदस्त कमबैक किया है. इसकी सफलता का अंदाजा आप ऐसे लगा सकते हैं कि बीते जुलाई 2022 में इस एसयूवी के 2022 मॉडल लॉन्च होने के बाद से नए मॉडल ने 1 लाख से ज्यादा की बुकिंग दर्ज की हैं. यह एसयूवी 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ सिंगल 1.5L K15C पेट्रोल इंजन से लैस है. कंपनी ने जुलाई में इसे 7.99 लाख रुपये की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत पर पेश किया था.
2/5
Tata Nexon
टाटा मोटर्स की बेहद पॉपुलर एसयूवी टाटा नेक्सॉन (Tata Nexon) ने सितंबर 2022 में बिक्री में जोरदार बढ़त हासिल किया. यह कार बिक्री में सितंबर में दूसरे नंबर पर रही. कंपनी ने कुल 14,518 यूनिट नेक्सॉन की बिक्री की, जबकि पिछले साल इसी महीने में 9,211 यूनिट नेक्सॉन बिकीं थीं. पिछले 6 महीनों में देखा जाए तो टाटा हर महीने औसतन 14,000 से 15,000 नेक्सॉन की बिक्री कर रही है. यह फिलहाल पेट्रोल, डीजल और इलेक्ट्रिक वेरिएंट में उपलब्ध है. नेक्सॉन ईवी देश में सबसे ज्यादा बिकने वाला इलेक्ट्रिक व्हीकल भी है.
TRENDING NOW
3/5
Hyundai Creta
कोरियाई ऑटोमोबाइल कंपनी Hyundai Motor की एसयूवी क्रेटा (Hyundai Creta) ने भी बीते सितंबर में खूब बिक्री की और तीसरे नंबर पर रही. कंपनी ने क्रेटा की 12,866 यूनिट्स की बिक्री की है, जबकि पिछले साल इसी महीने में 8,193 यूनिट्स की बिक्री हुई थी.2020 में लॉन्च हुई क्रेटा एसयूवी अपनी कैटेगरी में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी रही है. कंपनी ने सितंबर 2022 में इसे 3 इंजन विकल्पों के साथ पेश किया है - एक 115bhp, 1.5L NA पेट्रोल, एक 115bhp, 1.5L टर्बो डीजल और एक 140bhp, 1.4L टर्बो पेट्रोल.इस कार की एक्सशोरूम कीमत 10,44,000 रुपये से शुरू है.
4/5
Tata Punch
टाटा मोटर्स की मिनी एसयूवी टाटा पंच (Tata Punch) ने भी बिक्री में जोरदार पंच दिया है. हाल ही में लॉन्च हुई इस एसयूवी ने सितंबर में जोरदार बिक्री की है.लॉन्च होने के बाद से लगातार हर महीने 10,000 से ज्यादा बिक्री कर रही है. कंपनी ने सितंबर 2022 में 12,251 यूनिट बेची हैं,जिससे यह देश में 8वां सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल बन गया है. पंच सितंबर 2022 में बिक्री के मामले में मारुति स्विफ्ट और Hyundai वेन्यू को मात देने में कामयाब रहा है. इसे मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ 1.2 लीटर 3-सिलेंडर एनए पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया गया है. टाटा पंच की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 5.93 लाख रुपये है.
5/5