₹1 करोड़ से ज्यादा की प्राइस में ये Electric cars हैं शानदार, रेंज फीचर्स और लुक में बना देंगी दीवाना
Written By: सौरभ सुमन
Tue, Aug 09, 2022 02:58 PM IST
Premium Electric cars in India: हाल के कुछ सालों में इलेक्ट्रिक व्हीकल की तरफ दुनियाभर में रुझान तेज हुआ है. भारत में भी इलेक्ट्रिक कार (Electric cars in India) खरीदने वाले लगातार बढ़ रहे हैं. अगर आप भारत में प्रीमियम इलेक्ट्रिक कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं और आपका बजट 1 करोड़ रुपये से ज्यादा है तो कुछ चुनिंदा कारें मार्केट में उपलब्ध हैं. यह कारें आपके सपनों को पूरा करने और उम्मीदों पर खरी उतरने का जबरदस्त दम रखती हैं. यह Electric cars जितनी देखने में शानदार हैं, उतनी ही लग्जरियस और प्रीमियम हैं. यह शानदार फीचर्स से लैस हैं.
1/5
BMW iX
बीएमडब्ल्यू आईएक्स एक ऑल इलेक्ट्रिक प्रीमियम कार है. भारत में इसकी शुरुआती कीमत करीब ₹1.16 करोड़ (1,15,90,000 रुपये) है. यह कार फुल चार्ज में 372-425 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकती है. यह कार दो मॉडल- Sport Package और Sport Package with BMW Individual Elements में उपलब्ध है. यह कार 6.1 सेकेंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ लेती है. इसमें 76.6 KW की बैटरी लगी है.
2/5
Jaguar I-Pace
टाटा ग्रुप की इकाई और दुनिया की जानी-मानी लग्जरी कार ब्रांड जगुआर लैंड रोवर की इलेक्ट्रिक कार जगुआर आई-पेस (Jaguar I-Pace) भी एक करोड़ रुपये से ज्यादा बजट की कार है. इसकी शुरुआती कीमत 1,19,58,000 रुपये है. यह कार 90 किलोवाट की बैटरी से संचालित है, जो जोरी से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार सिर्फ 4.8 सेकेंड में हासिल कर सकती है. इस कार में सेफ्टी और ढेरों फीचर्स मौजूद हैं.जगुआर आई-पेस पहली पूरी तरह इलेक्ट्रिक एसयूवी जिसे कंपनी ने भारत में पेश किया था.
TRENDING NOW
3/5
Porsche Taycan
4/5