MG Motor ने लॉन्च की पहली इंटरनेट कार, इशारे से कंट्रोल होगी Hector
Written By: श्रीराम शर्मा
Mon, Apr 08, 2019 03:32 PM IST
ब्रिटेन की कार बनाने वाली कंपनी एमजी मोटर्स (मॉरिस गैरेजेज़) ने 'आईस्मार्ट नेक्स्ट जेन' एमजी हेक्टर को पेश किया है. कंपनी का दावा है कि यह देश में पेश पहली ऐसी कार है जो इंटरनेट से जुड़ी हुई है. एमजी मोटर की भारत में यह पहली कार है. (सभी फोटो - MG Motor)
1/8
इशारे से कंट्रोल होगी Hector
2/8
फुल एंटरटेनमेंट
MG Hector की हेडयूनिट को भारत के तेज गर्मी वाले मौसम का सामना करने के लिए बनाया गया है और यह मनोरंजन सामग्री से पहले से भरा हुआ है. एमजी हेक्टर आईस्मार्ट नेक्स्ट जेन एक उद्योग की पहली एम्बेडेड एम2एम सिम के साथ आता है जो यह सुनिश्चित करता है कि कार कनेक्टेड रहे. एमजी हेक्टर पर कनेक्टेड मोबिलिटी समाधान 5जी के लिए तैयार इंटरनेट प्रोटोकॉल संस्करण छह (आईपीवी6) है.
TRENDING NOW
3/8
इशारे पर नाचेगी कार
4/8
मोबाइल ऐप से कंट्रोल
5/8
रिअल टाइम सॉफ्टवेयर
6/8
पूरी तरह से बटन रहित
7/8