बड़ी Techie है नई Vitara! वायरलेस चार्जर, पैनॉरमिक सनरूफ, सुजुकी कनेक्ट इन बिल्ट फीचर्स से लैस- देखें PICS
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Wed, Jul 20, 2022 07:06 PM IST
Maruti Suzuki grand vitara 2022: मारुति सुजुकि ने आज यानी 20 जुलाई को अपनी ग्रैंड विटारा (Grand Vitara) को ग्लोबली अनवील कर दिया है. टेक्नोलॉजी के मामले में कंपनी ने इसमें कई एडवांस फीचर्स ऐड किए हैं. नए फीचर्स इस कार को Techie लुक के साथ बेहद स्पेशल बनाता है. इसके साथ ही कंपनी ने नेक्सावर्स (Nexaverse) भी लॉन्च किया है, जो कि एक डिजिटल दुनिया होगी, जहां ग्राहक कार डिटेल का एक्सपीरियंस कर सकते हैं और कार के बारे में ज्यादा जान और बुकिंग कर सकेंगे. आइए जानते हैं कार से जुड़े शानदार फीचर्स के बारे में.
1/6
मारुति सुजुकि ग्रैंड विटारा एडवांस फीचर्स
मारुति ने हाल ही में लॉन्च हुई नई ब्रेजा में पैनारोमिक सनरूफ दिया था.नई विटारा में भी कंपनी इस फीचर को ऐड किया है. विटारा (New Brezza Vitara) ऑटोमैटिक फीचर के साथ आएगी.इसमें डिजिटल क्ल्स्टर, नेक्सावेव ग्रिल, 17 इंच एलॉय व्हील, NEXTre 3डी एलईडी टेल लैम्प, पैनॉरमिक सनरूफ, 360 डिग्री कैमरा, वेंटिलेटेड सीट, 7 इंच मल्टी इन्फो डिस्प्ले, 9 इंच का इन्फोटेन्मेंट स्क्रीन सिस्टम, हेड अप डिस्प्ले, वायरलेस चार्जर, सुजुकी कनेक्ट इन बिल्ट फीचर्स मौजूद हैं.
2/6
मारुति सुजुकि ग्रैंड विटारा 360 डिग्री कैमरा
मारुति ने हाल ही में लॉन्च हुई अपनी मारुति ब्रेजा फेसलिफ्ट में भी 360 डिग्री कैमरा का फीचर दिया है. नई कार में भी कंपनी ने 360 डिग्री कैमरा फीचर जोड़ा है. 360 डिग्री कैमरा फीचर की हेल्प से ड्राइवर को कार चलाने में मदद मिलेगी. इससे न तो ड्राइवर को केवल फसी हुई जगहों पर मदद मिलेगी, बल्कि उसे अपने चारों तरफ का नजारा स्क्रीन पर नजर आएगा.
TRENDING NOW
3/6
मारुति सुजुकि ग्रैंड विटारा सेफ्टी फीचर
सेफ्टी के तौर पर नई विटारा में 6 Airbags दिए गए हैं. साथ ही इसमें कम्बाइंड ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) और 4 राइडिंग मोड; इको, राइड, स्पोर्ट और रैप भी उपलब्ध है. (New Maruti Suzuki Grand Vitara Price) इसके अलावा इसमें ABS यानी की एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, pedestrian protection complaince, Suzuki Tect Body सिस्टम दिया गया है.
4/6
मारुति सुजुकि ग्रैंड विटारा ईवी और ड्राइव मोड
5/6
मारुति सुजुकि ग्रैंड विटारा सुजुकि कनेक्ट
नई विटारा में इन बिल्ट सुजुकि कनेक्ट भी मिलेगा. इसमें 40 से ज्यादा कनेक्टिड फीचर्स शामिल हैं. ड्राइवर AC, अनलॉक डोर्स, रियल-टाइम व्हीकल स्टेटस, सिक्योरिटी और सेफ्टी अलर्ट्स के साथ-साथ हेल्थ अपडेट भी ले सकता है. इसमें आप अपनी स्मार्टवॉच कनेक्ट कर सकते हैं, साथ ही Amazon Alexa का भी इसमें ऑप्शन मिलेगा.
6/6