JAWA की नई बाइक Perak की प्री बुकिंग 1 जनवरी से, जानें कब से होगी डिलीवरी
Written By: सौरभ सुमन
Tue, Dec 31, 2019 11:27 AM IST
जावा मोटरसाइकिल (JAWA Motorcycles) अपनी नई बाइक पेराक (Perak) की बुकिंग 1 जनवरी 2020 से शुरू करने जा रही है. कंपनी ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर की है. इसके साथ ही कंपनी ने कहा है कि JAWA Perak की डिलीवरी 2 अप्रैल 2020 से शुरू हो जाएगी. कंपनी ने नए साल में अपने कस्टमर्स को एक तरह से गिफ्ट दिया है. पेराक बाइक (मोटरसाइकिल) की बुकिंग बुधवार को शाम 6 बजे से शुरू हो जाएगी. जावा मोटरसाइकिल ने इसकी जानकारी ट्विटर (Twitter) पर दी है.
1/5
पेराक की कीमत
2/5
दमदार इंजन से लैस है बाइक
TRENDING NOW
3/5
बाइक में हैं ये खास फीचर
4/5