सेमीकंडक्टर क्राइसिस घटने और फेस्टिव सीजन मांग का असर, अगस्त में पैसेंजर व्हीकल की बिक्री में आया 21% का उछाल
Passenger vehicle sales: अगस्त महीने में ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स की थोक बिक्री में सालाना आधार पर 21 फीसदी का उछाल आया है. वहीं, रिटेल ऑटोमोबाइल सेल में 8.31 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है. फेस्टिव मांग का असर बिक्री पर देखा जा रहा है.
Semiconductor Crisis: सेमीकंडकर आपूर्ति में सुधार और त्योहारी मांग के चलते अगस्त, 2022 में यात्री वाहनों (Passenger Vehicle) की थोक बिक्री सालाना आधार पर 21 फीसदी बढ़ गई. वाहन बनाने वाली कंपनियों के संगठन सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) द्वारा जारी आंकड़ों से यह जानकारी मिली है. आंकड़ों के अनुसार, पिछले महीने डीलरों को 2,81,210 यात्री वाहनों की आपूर्ति की गयी थी जबकि अगस्त 2021 में यह आंकड़ा 2,32,224 इकाई था.
पैसेंजर कार की बिक्री में 23 फीसदी उछाल
सियाम ने कहा कि यात्री कारों (Passenger Cars) की थोक बिक्री पिछले महीने 23 फीसदी बढ़कर 1,33,477 इकाई हो गयी. एक साल पहले की समान अवधि में यह 1,08,508 इकाई थी. उपयोगिता वाहनों (Utility Vehicles) की आपूर्ति अगस्त में 20 फीसदी बढ़कर 1,35,497 इकाई पर पहुंच गयी, जबकि एक साल पहले इसी महीने में यह 1,12,863 इकाई थी.
दोपहिया वाहनों की बिक्री 16 फीसदी बढ़ी
इसी तरह, पिछले महीने कुल दोपहिया वाहनों की थोक बिक्री 16 फीसदी बढ़कर 15,57,429 इकाई हो गयी. अगस्त, 2021 में यह 13,38,740 इकाई थी. पिछले महीने मोटरसाइकिल की थोक बिक्री भी 23 फीसदी बढ़कर 10,16,794 इकाई हो गयी. पिछले साल अगस्त माह में इसकी 8,25,849 इकाई बिकी थीं. सियाम ने कहा कि पिछले महीने 10 फीसदी की बढ़त के साथ 5,04,146 स्कूटरों की बिक्री हुई. अगस्त 2021 में यह संख्या 4,60,284 इकाई थी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
त्योहारी सीजन मांग के कारण बिक्री बढ़ी है
सियाम के अनुसार, इस साल अगस्त में सभी खंडों में बिक्री 18 फीसदी बढ़कर 18,77,072 इकाई पर पहुंच गयी. पिछले साल अगस्त माह में यह आंकड़ा 15,94,573 इकाई का था. संगठन ने कहा कि सेमीकंडकर की कमी में सुधार और त्योहारी सीजन की मांग के चलते आपूर्ति में तेजी आयी है. वहीं, सियाम के महानिदेशक राजेश मेनन ने कहा कि अच्छे मानसून और आगामी त्योहारी सीजन से मांग बढ़ने की संभावना है. हालांकि सियाम आपूर्ति पक्ष की चुनौतियों पर कड़ी नजर रखे हुए है.
खुदरा बिक्री में 8.31 फीसदी की तेजी
इधर भारत में ऑटोमोबाइल की खुदरा बिक्री इस साल अगस्त में 8.31 फीसदी बढ़ी. ऑटो कंपनियों के निकाय फाडा (FADA) ने गुरुवार को कहा कि यह वृद्धि सभी प्रमुख खंडों में वाहन पंजीकरण बढ़ने के चलते हुई. फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार देश में वाहनों की कुल खुदरा बिक्री अगस्त 2022 में 15,21,490 इकाई रही. यह आंकड़ा अगस्त 2021 में 14,04,704 था.
पैसेंजर व्हीकल की बिक्री में 6.51 फीसदी का उछाल
समीक्षाधीन अवधि में यात्री वाहनों (Passenger Vehicles) की खुदरा बिक्री 2,74,448 इकाई रही, जो एक साल पहले की समान अवधि के मुकाबले 6.51 फीसदी वृद्धि को दर्शाता है. अगस्त 2021 में यात्री वाहनों की बिक्री 2,57,672 इकाई थी. दोपहिया वाहनों की खुदरा बिक्री भी अगस्त 2022 में 8.52 फीसदी बढ़कर 10,74,266 इकाई हो गई.
तिपहिया वाहनों की रिटेल बिक्री में सबसे ज्यादा उछाल
फाडा ने कहा कि तिपहिया वाहन खंड में पिछले महीने बिक्री सबसे अधिक बढ़ी और यह 83.14 फीसदी चढ़कर 56,313 इकाई रही. वाणिज्यिक वाहनों (Commercial Vehicles) की बिक्री भी पिछले महीने 24.12 फीसदी की मजबूत वृद्धि के साथ 67,158 इकाई रही. यह आंकड़ा अगस्त 2021 में 54,107 इकाई था. फाडा के अध्यक्ष मनीष राज सिंघानिया ने कहा कि अगस्त की खुदरा बिक्री उत्साहजनक नहीं है और डीलरों के इससे अधिक की अपेक्षा थी. उन्होंने कहा कि गणेश चतुर्थी के साथ त्योहारी सीजन में अच्छी शुरुआत होने की उम्मीद थी.
06:58 PM IST