OLA को टक्कर देने वाला दूर-दूर तक नहीं, हर महीने तोड़ रही अपनी ही बिक्री का रिकॉर्ड, जानें लेटेस्ट अपडेट
OLA Electric Sales in January: जनवरी में भी कंपनी ने बेहतरीन सेल्स के आंकड़ें दर्ज किए हैं. कंपनी ने अपना दिसंबर का आंकड़ा तोड़ा है और जनवरी में रिकॉर्ड सेल्स दर्ज की है.
OLA Electric Sales in January: इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की दिग्गज कंपनी OLA Electric ने एक बार फिर सेल्स के मामले में अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है. कंपनी ने जनवरी महीने के लिए सेल्स का आंकड़ा जारी कर दिया है. जनवरी में भी कंपनी ने बेहतरीन सेल्स के आंकड़ें दर्ज किए हैं. कंपनी ने अपना दिसंबर का आंकड़ा तोड़ा है और जनवरी में रिकॉर्ड सेल्स दर्ज की है. OLA Electric ने जनवरी में 31000 यूनिट्स का रजिस्ट्रेशन कराया है और एक बार फिर 2W EV सेगमेंट में अपना डोमिनेंस बनाकर रखा है. रिकॉर्ड सेल्स के बाद एक बार फिर कंपनी का मार्केट शेयर 40 फीसदी है. 40 फीसदी मार्केट शेयर कंपनी को टक्कर देने के लिए दूर-दूर तक कोई दूसरी कंपनी नहीं है.
जनवरी में 31000 यूनिट्स का रजिस्ट्रेशन
VAHAN पोर्टल के मुताबिक, कंपनी ने जनवरी में 31000 यूनिट्स का रजिस्ट्रेशन किया, जो कि दिसंबर में 30000 यूनिट्स थीं. इस रिकॉर्ड बिक्री के बाद कंपनी ने EV 2W सेगमेंट एक बार फिर बढ़त बनाई है और मार्केट शेयर में 40 फीसदी की हिस्सेदारी रखी है.
साल दर साल 70% की तेजी
जनवरी के सेल्स के आंकड़ों की बात करें तो कंपनी ने रिकॉर्ड तोड़ बिक्री की है और साल दर साल (YoY) 70 फीसदी की ग्रोथ को दर्ज किया है. बता दें कि कंपनी ने दिसंबर में 30 हजार यूनिट्स को बेचा था और जनवरी में 1000 और इलेक्ट्रिक स्कूटर को बेचकर 31000 का आंकड़ा छुआ है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इस नए कीर्तिमान पर कंपनी के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर अंशूल खंडेलवाल का कहना है कि ये हमारे लिए 2024 की बेहतरीन शुरुआत है. जनवरी में हमने ऑल टाइम हाई सेल्स का आंकड़ा छुआ है. हम अपने मजबूत प्रोडक्ट लाइनअप पर विश्वास करते हैं और आगे भी लोगों की तरफ से ऐसी डिमांड देखने को मिलेगी.
कंपनी के पोर्टफोलियो में 5 EV
बता दें कि कंपनी के पोर्टफोलियो में 5 इलेक्ट्रिक स्कूटर हैं. इसमें OLA S1 Pro, OLA S1 Air, OLA S1X+, OLA S1X (3kwh) और OLA S1x(2kwh) इलेक्ट्रिक स्कूटर शामिल हैं. इसमें Ola S1 Pro and S1 Air को लोगों से सबसे ज्यादा डिमांड मिली है. यहां नीचे इन पांचों स्कूटर की कीमत की जानकारी ले सकते हैं.
OLA S1 Pro की कीमत - ₹1,47,499
OLA S1 Air की कीमत - ₹1,19,999
OLA S1X+ की कीमत - ₹1,09,999
OLA S1X (3kwh) की कीमत - ₹99,999
OLA S1x(2kwh) की कीमत - ₹89,999
12:54 PM IST