₹30,000 सस्ती मिल रही है ये इलेक्ट्रिक बाइक; 12 अक्टूबर तक वैलिड ऑफर, iPhone 15 भी जीतने का मौका
फेस्टिव सीजन में अगर आप कुछ खरीदने का प्लान कर रहे हो तो Oben Electric ने ग्राहकों के लिए बढ़िया ऑफर जारी किया है. बता दें कि कंपनी मुख्य तौर पर इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल बनाती है.
भारत की अग्रणी घरेलू इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनियों में से एक Oben Electric ने दशहरा सीजन की शुरुआत देश भर में आकर्षक डील्स के साथ की है. ये डील्स त्योहारों को और भी मजेदार बना देंगी. यानी कि फेस्टिव सीजन में अगर आप कुछ खरीदने का प्लान कर रहे हो तो Oben Electric ने ग्राहकों के लिए बढ़िया ऑफर जारी किया है. बता दें कि कंपनी मुख्य तौर पर इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल बनाती है. लोगों तक ईवी की पहुंच बढ़ाने और ज्यादा सेल्स के लिए कंपनी ने डिस्काउंट ऑफर पेश किया है. 29 सितंबर से 12 अक्टूबर तक ग्राहक Oben Electric की खास परफॉरमेंस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को कम कीमत पर खरीद सकते हैं.
Oben Rorr पर फेस्टिव ऑफर
कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक बाइक पर सीधे 30000 रुपए की बचत हो रही है. कंपनी ने फेस्टिव ऑफर के जरिए इस इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत को घटाकर 1,19,999 रुपए कर दिया है जबकि इसकी मूल एक्स-शोरूम कीमत 1,49,999 रुपए है. इसके अलावा प्रत्येक उत्पाद की खरीद के साथ 5 साल की बढ़ी हुई वारंटी और iPhone 15, iPad Mini और Sony (सोनी) हेडफ़ोन जीतने का अवसर मिलता है.
इन शहरों में शुरू होगा दशहरा धमाल
त्योहारों के उत्साह को बढ़ाते हुए Oben Electric ने बेंगलुरु, दिल्ली और पुणे में अपने शोरूम्स में एक खास दशहरा धमाल दिवस भी आयोजित करेगी. ये विशेष एक दिवसीय कार्यक्रम ग्राहकों को Oben Rorr पर कुल 60,000 तक की भारी बचत करने का मौका देंगे. जिससे इसकी कीमत सिर्फ 89,999 रुपए रह जाएगी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बेंगलुरु में यह कार्यक्रम सितंबर को (लेआउट शोरूममें) होगा. इसके बाद 2 अक्टूबर को दिल्ली (द्वारका शोरूम में) और 6 अक्टूबर को पुणे (वाकड शोरूममें) में होगा. ग्राहकों को Oben Electric के साथ इलेक्ट्रिक क्रांति में शामिल होने और भारी बचत के इस खास अवसर का लाभ उठाने के लिए आमंत्रित किया जाता है.
नए शोरूम खोलने का ऐलान
त्योहारों में ऑफर की घोषणा Oben Electric की तेज़ी से विस्तार करने की योजनाओं का एक हिस्सा है, जिसमें आने वाले समय में प्रमुख भारतीय शहरों में नए शोरूम खोले जाएंगे. बेंगलुरु, पुणे, दिल्ली और केरल में मजबूत उपस्थिति के साथ Oben Electric, भारत के हर कोने में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी समाधान उपलब्ध कराते हुए लगातार अपना विस्तार कर रही है. ब्रांड की LFP बैटरी तकनीक इसे बेहतर प्रदर्शन अधिक हीट रेज़िस्टेंस और लंबी लाइफ पेश करके प्रतिस्पर्धियों से अलग करती है, जिससे भारत की इलेक्ट्रिक मोबिलिटी क्रांति में एक विश्वसनीय भागीदार के रूप में की स्थिति मजबूत होती है.
05:01 PM IST