Nissan इस पापुलर कार का लाएगी Facelift वर्जन, जानिए कीमत और फीचर्स
निसान इंडिया (Nissan India) कार प्रेमियों के लिए एक और मॉडल लॉन्च करने वाली है. कंपनी जल्द ही 2020 Datsun Redi-Go का फेसलिफ्ट देश में लॉन्च कर सकती है. खबर है कि फेसलिफ्ट Redi-Go नई स्टाइल और BSVI अपग्रेड के साथ आएगी.
नई कार की कीमत पुरानी से ज्यादा होगी. (Datsun Twitter)
नई कार की कीमत पुरानी से ज्यादा होगी. (Datsun Twitter)
निसान इंडिया (Nissan India) कार प्रेमियों के लिए एक और मॉडल लॉन्च करने वाली है. कंपनी जल्द ही 2020 Datsun Redi-Go का फेसलिफ्ट देश में लॉन्च कर सकती है. खबर है कि फेसलिफ्ट Redi-Go नई स्टाइल और BSVI अपग्रेड के साथ आएगी.
हालांकि कंपनी की ओर से लॉन्च डेट को लेकर कोई ऐलान नहीं हुआ है. Redi-Go का मुकाबला Renault Kwid और Maruti Suzuki S-Presso से होगा. मौजूदा रेडी गो की एक्स शोरूम दिल्ली कीमत 2,79,650 से 4,37,065 रुपये के बीच है. इस लिहाज से नई कार की कीमत इससे ज्यादा होगी.
Nissan ने कार की Teaser इमेज जारी कर दी है. इसमें नई Redi go बिल्कुल नई और ज्यादा लार्ज फ्रंट ग्रिल ऑक्टेग्नल डिजाइन के साथ दिख रही है. हैडलैंप्स नई और शार्पर लुक वाली होंगी. कार के बंपर पर L शेप वाली LED DRLs होंगी.
कोरोना वायरस से लड़ना है, सैनिटाइजर इस्तेमाल करना है#StayHomeSaveLifes #COVID19 #StayHome @AnilSinghvi_ pic.twitter.com/lyImUmwf5r
— Zee Business (@ZeeBusiness) April 15, 2020
TRENDING NOW
Redi-Go का इंजन और ट्रांसमिशन पहले के जैसा होगा. लेकिन अब यह BSVI इंजन के साथ आएगी. कार में 800cc, थ्री सिलिंडर पेट्रोल इंजन, 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ होगा. 1.0 लीटर, थ्री सिलिंडर पेट्रोल इंजन 5 स्पीड मैनुअल और वैकल्पिक 5 स्पीड AMT के साथ आएगा. काफी संभावना है कि नई रेडी गो क्लचलेस मैनुअल शिफ्टिंग वाले AMT के साथ आए.
बता दें कि निसान के स्वामित्व वाली कंपनी Datsun इंडिया की रेडी गो (redi-GO) 800 और 1000 सीसी पावर इंजन के साथ एएमटी यानी ऑटोमैटिक मैनुअल ट्रांसमिशन में भी आती है.
Zee Business Live TV
मारुति सुजुकी की ऑल्टो K10 और रेनो क्विड को टक्कर देने के लिए डटसन ने रेडी-गो लॉन्च की थी. रेडी गो को नए डुअल-ड्राइविंग मोड तथा रश आवर मोड के साथ भारत की सड़कों पर उतारा गया. इस कार को कॉमन मॉड्यूल फैमिली प्लेटफॉर्म (CMF-A) पर तैयार किया गया है.
डटसन की रेडी गो में 999 सीसी का पेट्रोल इंजन दिया हुआ है. यह इंजन 67 बीएचपी की पावर और 91 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है. कार में ब्लूटूथ से लैस नया म्यूजिक सिस्टम दिया हुआ है. इसमें 5 स्पीड एएमटी गियरबॉक्स दिए हुए हैं. यह चार खूबसूरत रंग रूबी रेड, लाइम ग्रीन, व्हाइट, ग्रे और सिल्वर में है.
03:34 PM IST