पंजाब, हरियाणा के बड़े किसानों के लिए लॉन्च हुआ 100+ Hp मेड इन इंडिया ट्रैक्टर, इन फीचर्स से है लैस
New Holland Tractor Launched: ये मेड इन इंडिया 100+ HP TREM-IV ट्रैक्टर है, जो भारतीय बाजार के लिए पेश किया गया है. इस ट्रैक्टर का नाम Workmaster 105 है, जो कंपनी और इंडियन ट्रैक्टर इंडस्ट्री के लिए नया मील का पत्थर है.
New Holland Tractor Launched: ग्लोबल एग्रीकल्चर ग्रुप CNH के ब्रांड न्यू हॉलैंड ने इंडियन मार्केट में नया और मेड इन इंडिया कमर्शियल व्हीकल पेश किया है. ये मेड इन इंडिया 100+ HP TREM-IV ट्रैक्टर है, जो भारतीय बाजार के लिए पेश किया गया है. इस ट्रैक्टर का नाम Workmaster 105 है, जो कंपनी और इंडियन ट्रैक्टर इंडस्ट्री के लिए नया मील का पत्थर है. टीआरईएम -IV अनुकूल इंजन वाला वर्कमास्टर 105 भारतीय ग्राहकों के लिए विश्व स्तरीय प्रौद्योगिकी, गुणवत्ता और प्रदर्शन लेकर आया है, जो सर्वश्रेष्ठ की तलाश में हैं. न्यू हॉलैंड ने उत्तरी अमेरिका जैसे बेहद प्रतिस्पर्धी और गुणवत्ता के प्रति सजग बाजारों में वर्कमास्टर परिवार की 15,000 से अधिक इकाइयाँ बेची हैं.
नॉर्थ अमेरिका में पहले से पॉपुलर
सीएनएच इंडिया और सार्क के कंट्री मैनेजर एवं मैनेजिंग डायरेक्टर, नरिंदर मित्तल ने कहा, "भारत में उच्च हॉर्सपावर ट्रैक्टरों की बात करें तो वर्कमास्टर 105 ने एक नया बेंचमार्क स्थापित किया है. इस मशीन ने अमेरिका जैसे अत्यधिक मांग वाले बाज़ारों में अपनी क्षमता साबित की है और अत्याधुनिक उत्पादों की पेशकश करने की हमारी प्रतिबद्धता का प्रमाण है.
उन्होंने आगे कहा कि न्यू हॉलैंड अपने उच्च हॉर्सपावर ट्रैक्टरों के लिए पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है. हमारा मानना है कि समझदार भारतीय ग्राहकों के लिए इस उन्नत तकनीक को पेश करने का सही समय आ गया है और हमें 100+एचपी श्रेणी में पहला मेड-इन-इंडिया टीआरईएम -IV ट्रैक्टर लॉन्च करने पर गर्व है.
Workmaster 105 का पावरट्रेन
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
वर्कमास्टर 105 में 106 एचपी की क्षमता वाला उन्नत एफपीटी इंजन लगा है और इसमें 3500 किलोग्राम की लिफ्ट क्षमता, इलेक्ट्रो-हाइड्रोलिक 4डब्ल्यूडी एंगेजमेंट और एडजस्टेबल बैकरेस्ट के साथ एयर-सस्पेंडेड सीट जैसी कुछ बेहतरीन खूबियाँ हैं. मशीन को बेजोड़ प्रदर्शन, ऑपरेटर के लिए आराम और सुरक्षा प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया है.
इस मेड इन इंडिया ट्रैक्टर की कितनी कीमत?
कंपनी ने इस ट्रैक्टर को 29.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया है. वर्कमास्टर 105 उन किसानों के लिए एकदम सही है, जिनके पास अधिक ज़मीन है और जो बेलर, फोरेज हार्वेस्टर आदि जैसे उन्नत उपकरण का इस्तेमाल करते हैं. साथ ही उन्हें ऐसे ट्रैक्टर की ज़रूरत है जो लंबे समय तक काम कर सके और उच्च स्तर की उत्पादकता प्रदान कर सके. वर्कमास्टर 105 आज से भारत में न्यू हॉलैंड की एक्सक्लूसिव डीलरशिप पर उपलब्ध होगा.
04:14 PM IST