Swaraj Engines ने दिया अपडेट, कहा- सरकार की पहल से ट्रैक्टर की बनी रहेगी मांग, शेयर पर रखें नजर
Swaraj Engines Share: कंपनी ने वर्ष 2023-24 की अपनी वार्षिक रिपोर्ट में कहा कि देश में बढ़ता बागवानी क्षेत्र कमतर हॉर्सपावर (HP) बाजार में ट्रैक्टर की पहुंच बढ़ाने के अच्छे अवसर प्रदान करता है.
Swaraj Engines: स्वराज इंजन लिमिटेड का मानना है कि भारत में कृषि की स्थिति में सुधार लाने की ओर सरकार द्वारा दिये जा रहे प्रयासों और ग्रामीण आय बढ़ाने के लिए उसके द्वारा की गई अलग-अलग पहल से ट्रैक्टर मांग की गति बरकरार रखने में मदद मिलने की संभावना है. हालांकि, उद्योग की ट्रैक्टर बिक्री में 7% की गिरावट आई है.
ट्रैक्टर की बिक्री में आई गिरावट
एमएंडएम स्वराज डिविजन द्वारा निर्मित ट्रैक्टर के लिए डीजल इंजन की आपूर्ति करने वाली कंपनी ने वर्ष 2023-24 की अपनी वार्षिक रिपोर्ट में कहा कि देश में बढ़ता बागवानी क्षेत्र कमतर हॉर्सपावर (HP) बाजार में ट्रैक्टर की पहुंच बढ़ाने के अच्छे अवसर प्रदान करता है. इसने कहा, वित्त वर्ष 2023-24 में घरेलू ट्रैक्टर उद्योग ने 8,75,700 इकाइयों का उत्पादन किया, जो पिछले वित्त वर्ष 2022-23 के 9,45,300 इकाइयों की तुलना में 7 फीसदी की गिरावट है, जिसका मुख्य कारण अनियमित और असमान वर्षा वितरण है, जिसने खरीफ उत्पादन को प्रभावित किया है.
ये भी पढ़ें- जीरो डेट कंपनी वाले शेयर में बनेगा पैसा, एक्सपर्ट ने बताया खरीदारी का लेवल, नोट कर लें टारगेट प्राइस
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
स्वराज इंजन ने अपनी प्रबंधन चर्चा और विश्लेषण में आउटलुक और अवसरों पर कहा कि वित्तपोषण की पर्याप्त उपलब्धता के साथ बढ़ता सामर्थ्य, श्रमबल की बढ़ती कमी के कारण कृषि मशीनीकरण की बढ़ती मांग, कृषि क्षेत्र में नई प्रौद्योगिकियों के उद्भव जैसे कारक ट्रैक्टर मांग की गति को बनाए रखेंगे.
30 HP- 50 HP तक ट्रैक्टर की मांग
स्वराज इंजन ने कहा कि भारतीय ट्रैक्टर उद्योग पारंपरिक रूप से हॉर्सपावर (HP) के आधार पर व्यापक रूप से विभाजित किया गया है - 30 HP तक कम हॉर्सपावर वाला सेगमेंट, 30 HP - 50 HP का मिडियम सेगमेंट और 50 HP से ऊपर का हाई सेगमेंट.
ये भी पढ़ें- Railway PSU Stock में होगी ताबड़तोड़ कमाई, एक्सपर्ट ने दिए नए टारगेट, 1 साल में 450% मिला रिटर्न
कंपनी ने कहा, समय के साथ, मध्यम और उच्च एचपी खंड ट्रैक्टर खेती के तरीकों के विकास के कारण लोकप्रिय हो गए हैं, खासकर बड़ी भूमि वाले किसानों के लिए. कंपनी ने कहा कि इसके अलावा, देश में बढ़ता बागवानी सेगमेंट भी लागत प्रभावी उत्पादों के साथ कम एचपी बाजार सेगमेंट में ट्रैक्टर की पैठ बढ़ाने के अच्छे अवसर प्रदान करता है.
Swaraj Engines Share History
ट्रैक्टर बनाने वाली कंपनी स्वराज इंजन का स्टॉक परफॉर्मेंस देखें तो एक हफ्ते में शेयर 12 फीसदी, 2 हफ्ते में 21 फीसदी और 3 महीने में 39 फीसदी चढ़ा है. साल 2024 में स्टॉक का रिटर्न 30 फीसदी से ज्यादा रहा. 6 महीने में इसने 28 फीसदी और एक साल में 52 फीसदी का रिटर्न दिया है.
08:13 PM IST