छोटी जोत वाले किसानों के लिए Mahindra ने पेश की छोटे ट्रैक्टरों की नई रेंज Oja Tractor
Mahindra Oja Tractor: कंपनी का लक्ष्य नई रेंज के साथ विशेष रूप से भारत, अमेरिका और आसियान क्षेत्र में छोटी जोत वाले किसानों की जरूरतों को पूरा करना है.
(Image- Mahindra Tractors)
(Image- Mahindra Tractors)
Mahindra Oja Tractor: घरेलू वाहन विनिर्माता महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) ने अगले 3 वर्षों में ट्रैक्टर का निर्यात दोगुना करने का लक्ष्य हासिल करने की योजना के तहत छोटे आकार के ट्रैक्टर की एक नई रेंज को पेश किया. कंपनी का लक्ष्य नई रेंज के साथ विशेष रूप से भारत, अमेरिका और आसियान क्षेत्र में छोटी जोत वाले किसानों की जरूरतों को पूरा करना है.
दुनिया की सबसे बड़ी ट्रैक्टर मैन्युफैक्चरिंग महिंद्रा एंड महिंद्रा ने पिछले वित्त वर्ष में लगभग 18,000 ट्रैक्टरों का निर्यात किया था. कंपनी ने कहा कि उसने ट्रैक्टरों के लिए ओजेए प्लेटफॉर्म के विकास पर 1,200 करोड़ रुपये का निवेश किया है. इस प्लेटफॉर्म पर 20-70 hp क्षमता वाले उत्पाद बनाए जा सकते हैं.
Oja ब्रांड ट्रैक्टर पेश
महिंद्रा एंड महिंद्रा के अध्यक्ष (एग्री इक्विपमेंट) हेमंत सिक्का ने कहा कि ओजेए (Oja) ब्रांड बाजार में कंपनी की हिस्सेदारी बढ़ाने के साथ नए बाजारों में प्रवेश करने में भी मदद करेगा. उन्होंने कहा, हम तीन साल में अपने निर्यात के आंकड़े को दोगुना करना चाह रहे हैं. यह लक्ष्य हासिल करने में ओेजेए ट्रैक्टर प्रमुख रूप से मददगार होंगे.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने भारतीय बाजार के लिए सात उत्पाद पेश करने के साथ यहां तीन ओजेए प्लेटफॉर्म प्रदर्शित किए. उन्होंने कहा कि कंपनी ओजेए (Oja) उत्पादों के साथ तीन प्रमुख भौगोलिक क्षेत्रों – भारत, आसियान और अमेरिका को लक्षित करने जा रही है. यह नई रेंज के साथ यूरोप और अफ्रीका के भौगोलिक क्षेत्रों को भी लक्षित करेगा,
सिक्का ने कहा, हम इस प्लेटफॉर्म के माध्यम से दुनिया के हर कोने में मौजूद रहेंगे. इससे 12 नए देशों के दरवाजे भी कंपनी के लिए खुलेंगे. इसके साथ हम हल्के वजन वाले वैश्विक ट्रैक्टर उद्योग के 25% बाजार को लक्षित करने की स्थिति में होंगे.
09:11 PM IST