ब्रिटेन की कंपनी भारत में लॉन्च करने जा रही है इलेक्ट्रिक SUV, क्रेटा और XUV को देगी टक्कर
चीनी ऑटोमेकर एसएआईसी की स्वामित्व वाली एमजी मोटर्स ने कहा कि भारत में लॉन्च होने वाला उनका प्रोडेक्ट पूरी तरह से इलेक्ट्रिक होगा.
ब्रिटिश कार कंपनी एमजी मोटर्स जल्द ही भारत में दस्तक दे रही है. एमजी मोटर्स ने अगले साल 2019 में अपनी एसयूवी लॉन्च करने की घोषणा की है, साथ ही कंपनी भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स भी लॉन्च करने जा रही है. कंपनी ने 2020 में इलेक्ट्रिक एसयूवी लॉन्च करने की घोषणा की है.
चीनी ऑटोमेकर एसएआईसी की स्वामित्व वाली एमजी मोटर्स ने कहा कि भारत में लॉन्च होने वाला उसका दूसरा प्रोडेक्ट पूरी तरह से इलेक्ट्रिक होगा. और इसे 2020 के फर्स्ट हाफ यानी जून तक लॉन्च कर दिया जाएगा.
एसएआईसी के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर (इंटरनेशनल बिजनेस) माइकल यांग ने बताया कि बीएम मोटर्स की एसयूवी पूरी तरह से इलैक्ट्रिक कार होगी और यह भारत में ईवी (इलेक्ट्रिक व्हीकल्स) की दुनिया में एक अलग ही तरह का मॉडल होगा.
TRENDING NOW
भारत में दूसरी सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी हुंडई 2019 में अपनी फुल इलेक्ट्रिक एसयूवी 'कोना' को लॉन्च करने जा रही है. 'कोना' के बाद एमजी मोटर की इलेक्ट्रिक एसयूवी अपनी तरह की दूसरी एसयूवी होगी. भारत में कार बाजार की लीडर कही जाने वाली मारुति सुजुकी भी 2020 में अपनी पहली इलेक्ट्रकि कार लॉन्च करने जा रही है. एमजी मोटर्स की एसयूवी हुंडई की क्रेटा से बड़ी होगी. इसकी कीमत भी अधिक होगी. कंपनी अपने इस मॉडल को भारतीय परिस्थियों के अनुसार फिट बैठाने पर काम कर रही है.
एमजी मोटर्स भारत में अगले साल अपनी बिक्री शुरू करने के लिए 45 पार्टनर डीलर्स भी बना रही है. कंपनी ने बताया कि भारत में कदम रखने से पहले वह प्री-लॉन्चिंग एक्टिविटि पर ध्यान दे रही है. इसके तहत रोडशो कराए जाएंगे. एमजी मोटर्स इंडिया के प्रबंध निदेशक राजीव चाबा ने बताया कि कंपनी के सभी प्रोडेक्ट्स भारतीय इंजीनियर्स की मदद से इंग्लैंड और चीन में तैयार किए जा रहे हैं.
उन्होंने बताया कि गुजरात स्थित हलोल प्लांट की क्षमता अभी हर साल 80,000 वाहन तैयार करने की है. इसे बढ़ाकर 2 लाख वाहन किया जाएगा. एसएआईसी ने हलोल प्लांट को जनरल मोटर्स से खरीदा था.
MGZS के नाम से लॉन्च होगी SUV
एमजी मोटर्स अपनी नई एसयूवी को एमजी जेडएस के नाम से लॉन्च करने जा रही है. इसका कंपटीशन हुंडई की एसयूवी कार क्रेटा से होगा. एमजी की एसयूवी की कीमत 8.5 से 14 लाख रुपये तक हो सकती है.
04:32 PM IST