ब्रिटेन की इस नामचीन ऑटो कंपनी ने भारत में किया पदार्पण, जल्द लॉन्च करेगी नया SUV
ब्रिटेन की प्रमुख कार निर्माता कंपनी MG मोटर्स ने भारतीय बाजार में पदार्पण किया है. कंपनी ने गुरुग्राम में पहला शोरूम खोला है. साथ ही कंपनी ने SUV Hector की बुकिंग भी शुरू कर दी है.
कंपनी जल्द ही भारत में इस SUV को लॉन्च करेगी. (MG Motors Twitter Handle)
कंपनी जल्द ही भारत में इस SUV को लॉन्च करेगी. (MG Motors Twitter Handle)
ब्रिटेन की प्रमुख कार निर्माता कंपनी MG मोटर्स ने भारतीय बाजार में पदार्पण किया है. कंपनी ने गुरुग्राम में पहला शोरूम खोला है. साथ ही कंपनी ने SUV Hector की बुकिंग भी शुरू कर दी है. कंपनी जल्द ही भारत में इस SUV को लॉन्च करेगी. 'जी बिजनेस' के संवाददाता दानिश आनंद ने MG मोटर्स इंडिया की भविष्य की योजना पर उसके MD राजीव चाबा से विस्तार से बातचीत की.
राजीव ने बताया कि देश में कंपनी के 50 शोरूम लॉन्च हुए हैं. कंपनी ने SUV की बुकिंग भी शुरू कर दी है. इस महीने तक कंपनी अपने वर्कशॉप और शोरूम की संख्या बढ़ाकर 120 कर लेगी. कंपनी की योजना 3 महीने में 120 अतिरिक्त वर्कशॉप खोलने की है.
राजीव ने बताया कि सितंबर अंत तक कंपनी के देश में 250 के करीब टच प्वाइंट हो जाएंगे, जिससे 80 फीसदी बाजार को कवर किया जा सकेगा. SUV एमजी हेक्टर के बारे में ग्राहक अलग-अलग तरीके से पता लगा रहे हैं. SUV की बिक्री के बारे में अभी कुछ स्पष्ट नहीं कहा जा सकता.
शुरू हुई #MGMotors की SUV #Hector की बुकिंग, कंपनी ने भारत में खोला अपना पहला शोरूम। देखिए #MGMotorsIndia के MD राजीव चाबा से दानिश आनंद की खास बातचीत।@SwatiKJain @Daanish_Anand @MGMotor #HectorSUV pic.twitter.com/NxCdsrmfMa
— Zee Business (@ZeeBusiness) June 7, 2019
TRENDING NOW
एमजी मोटर ने बीते माह भारत की पहली इंटरनेट कार प्रदर्शित की थी. इसमें 50 से ज्यादा कनेक्टेड फीचर्स थे. भारत की पहली 48वीं हाइब्रिड एसयूवी के तौर पर एमजी हेक्टर 19 एक्सक्लूसिव फीचर्स के साथ आएगी.
कंपनी ने कहा था कि भारत में 10 लाख किलोमीटर तक चलाकर टेस्ट करने के बाद ही कंपनी के गुजरात स्थित हलोल प्लांट पर इसी महीने की शुरुआत में इसका उत्पादन शुरू किया गया है.
06:05 PM IST