नई SUV MG Hector की बुकिंग हुई बंद, कंपनी ने इस खास वजह से उठाया ये कदम
MG HECTOR: कंपनी ने कहा कि गुजरात स्थित हलोल प्लांट में कंपनी ने इस साल अक्टूबर तक हर महीने हेक्टर की 3000 यूनिट का उत्पादन करने की योजना बनाई.
कंपनी को भारत में अब तक इस एसयूवी के लिए 21000 यूनिट की डिमांड आई है. (फोटो साभार - MG Motor India)
कंपनी को भारत में अब तक इस एसयूवी के लिए 21000 यूनिट की डिमांड आई है. (फोटो साभार - MG Motor India)
ब्रिटेन की कार निर्माता कंपनी MG Motor India ने भारत में अपनी नई बहुप्रतीक्षित एसयूवी HECTOR की बुकिंग फिलहाल बंद कर दी है. कंपनी ने कार की बुकिंग बीते 4 जून 2019 से ओपन की थी. आपको बता दें कंपनी को भारत में अब तक इस एसयूवी के लिए 21000 यूनिट की डिमांड आई है. कंपनी के मुताबिक, कंपनी जल्द ही इस SUV की बुकिंग की नई तारीख का ऐलान जल्द करेगी.
सवाल यह है कि इतनी चर्चित हो चुकी एसयूवी HECTOR की बुकिंग को आखिर क्यों बंद करना पड़ा ? इसके जवाब में कंपनी का कहना है कि बुकिंग बंद करने के पीछे हमारा मुख्य मकसद यह है कि जितने कस्टमर की बुकिंग हमने ली है, हम उनकी संतुष्टि का ख्याल रख सकें. कंपनी ने एक बयान में कहा कि बढ़ती मांग को देखते हुए कंपनी अपनी उत्पादन क्षमता में अगले कुछ महीनों में बढ़ोतरी करेगी.
कंपनी ने अपने बयान में आगे कहा कि गुजरात स्थित हलोल प्लांट में कंपनी ने इस साल अक्टूबर तक हर महीने हेक्टर की 3000 यूनिट का उत्पादन करने की योजना बनाई. MG Motor India के प्रेसिडेंट और एमडी राजीव चाबा ने कहा कि हेक्टर भारत में हमारा पहला प्रॉडक्ट है.
TRENDING NOW
(फोटो साभार - MG Motor India)
हमें इस एसयूली को लेकर जबरदस्त सर्मथन मिला है. ऐसे में हम इतनी अधिक डिमांड की पूर्ति तुरंत करने में सक्षम नहीं हैं. बुकिंग बंद करने के पीछे हमारा मकसद है कि हम प्राप्त बुकिंग के बाद कस्टमर को समय पर एसयूवी की डिलिवरी दे सकें, ताकि उन्हें संतुष्टि मिल सके. हम अपने कलपुर्जों के सप्लायर के साथ मिलकर भी काम रहे हैं ताकि प्रोडक्शन में तेजी लाई जा सके.
एमजी हेक्टर एसयूवी 12.18 लाख से 16.88 लाख रुपये तक की कीमत पर उपलब्ध है. इस कार पर विभिन्न इंजन विकल्पों और शहरों के आधार पर 7 महीने का लंबा वेटिंग पीरियड चल रहा है. एमजी हेक्टर 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल और डीजल इंजन वेरिएंट में है. इस एसयूवी का मुकाबला टाटा मोटर्स की हैरियर, महिंद्रा एंड महिंद्रा की एक्सयूवी500, जीप के कम्पास और हुंडई टक्सन के साथ है.
03:32 PM IST