Mercedes कारों की कीमतें 1 अप्रैल से हो जाएंगी महंगी, यहां नोट करें कितनी ज्यादा रकम देनी होगी
मर्सिडीज बेंज इंडिया (Mercedes Benz India) ने अपनी पूरी मॉडल सीरीज की कीमतों में 1 अप्रैल से तीन प्रतिशत तक की ग्रोथ की घोषणा की है. इस प्राइस हाइक के बाद पुणे स्थित इस कंपनी की की कारें 50,000 रुपये से पांच लाख रुपये तक महंगी हो जाएंगी.
मर्सिडीज बेंज इंडिया ने इसी महीने मेबैक एस-क्लास कार लॉन्च की.
मर्सिडीज बेंज इंडिया ने इसी महीने मेबैक एस-क्लास कार लॉन्च की.
अगर आप मर्सिडीज (Mercedes) की कार खरीदने वाले हैं तो आपके लिए एक बेहद जरूरी खबर है. मर्सिडीज बेंज इंडिया (Mercedes Benz India) ने अपनी पूरी मॉडल सीरीज की कीमतों में 1 अप्रैल से तीन प्रतिशत तक की ग्रोथ की घोषणा की है. कंपनी ने गुरुवार को कहा कि उत्पादन लागत में बढ़ोतरी की वजह से उसे यह कदम उठाना पड़ रहा है. इस प्राइस हाइक के बाद पुणे स्थित इस कंपनी की की कारें 50,000 रुपये से पांच लाख रुपये तक महंगी हो जाएंगी.
दाम तीन प्रतिशत तक बढ़ेंगे
खबर के मुताबिक, लग्जरी कार कंपनी (Mercedes Benz India) ने बयान में कहा कि समूची मॉडल सीरीज के दाम तीन प्रतिशत तक बढ़ेंगे. लॉजिस्टिक्स के साथ उत्पादन की लागत लगातार बढ़ रही है जिसकी वजह से हमें यह कदम उठाना पड़ रहा है. बयान में कहा गया है कि उत्पादन लागत में लगातार बढ़ोतरी से ऑपरेशन की लागत में भी इजाफा हुआ है. इस वजह से हमें अपने सभी मॉडलों की शोरूम कीमतों में बढ़ोतरी करनी पड़ रही है.
कारों की शुरुआती कीमत
बयान के मुताबिक, 1 अप्रैल से ए 200 लिमोजिन की कीमत 42 लाख रुपये से शुरू होगी. जीएलए मॉडल की शुरुआती कीमत (Mercedes cars prices) 45 लाख रुपये, जीएलसी 200 की 62 लाख रुपये, जीएलई डी 4 एम की 86 लाख रुपये, जीएलएस 400 डी 4 एम की 1.16 करोड़ रुपये और एलडब्ल्यूबी ई-क्लास 200 की 71 लाख रुपये होगी. इसके अलावा एस-क्लास350 डी की शुरुआती शोरूम कीमत 1.6 करोड़ रुपये, एएमजी ई 63 एस 4मैटिक (सीबीयू) की 1.77 करोड़ रुपये, एएमजी-जीटी 63 एस 4 डोर कूपे (सीबीयू) की 2.7 करोड़ रुपये होगी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
कंपनी ने हाल में पेश की Maybach S-Class
मर्सिडीज बेंज इंडिया (Mercedes Benz India) ने इसी महीने मेबैक एस-क्लास (Mercedes-Maybach S-Class) कार लॉन्च की. इसकी एक्स शोरूम शुरुआती कीमत 2.5 करोड़ रुपये है. कंपनी ने इस कार को दो मॉडल- मेबैक एस-क्लास 680 4मैटिक (Maybach S-Class 680 4MATIC) और स्थानीय रूप से उत्पादित मेबैक एस-क्लास 580 4मैटिक (Maybach S-Class 580 4Matic) में पेश किया है. इनकी एक्स शोरूम कीमत क्रमश: 3.2 करोड़ और 2.5 करोड़ रुपये है.
04:57 PM IST