ALTO समेत 10 नई कारें उतारेगी मारुति, ये रहे वे अन्य मॉडल और उनकी खासियतें
मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) का भारतीय ऑटो बाजार में हिस्सेदारी 50% से अधिक है. कंपनी की योजना 2 साल में 14 हजार करोड़ रुपए के निवेश की है.
भारत सेफ्टी नॉर्म्स इसी साल अक्टूबर से लागू हो जाएंगे जबकि BS6 एमिशन नॉर्म्स 1 अप्रैल 2020 से लागू होंगे. (फोटो : मारुति)
भारत सेफ्टी नॉर्म्स इसी साल अक्टूबर से लागू हो जाएंगे जबकि BS6 एमिशन नॉर्म्स 1 अप्रैल 2020 से लागू होंगे. (फोटो : मारुति)
मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) का भारतीय ऑटो बाजार में हिस्सेदारी 50% से अधिक है. कंपनी की योजना 2 साल में 14 हजार करोड़ रुपए के निवेश की है. इस रकम का इस्तेमाल देश में नए प्लांट लगाने, डीलरशिप बनाने और करीब 10 नए मॉडल लॉन्च करने पर खर्च करेगी. एक मीडिया रिपोर्ट में दावा है कि कंपनी 10 से 12 नई कार दो साल में लॉन्च करेगी. ये सभी मॉडल BS6 व भारत न्यू व्हीकल सेफ्टी एसेसमेंट प्रोग्राम (BNVSAP) कम्प्लायंस वाले होंगे.
नई अर्टिगा को भारतीय बाजार में उतारा
भारत सेफ्टी नॉर्म्स इसी साल अक्टूबर से लागू हो जाएंगे जबकि BS6 एमिशन नॉर्म्स 1 अप्रैल 2020 से लागू होंगे. गाड़ीवाड़ी की खबर के मुताबिक मारुति ने इस साल नई अर्टिगा को भारतीय बाजार में उतारा है. साथ ही बलेनो भी अपडेटेड फीचर के साथ बाजार में आई है. ये दोनों मॉडल नए मानकों के अनुरूप हैं. कंपनी 2019 में Ignis, Alto, Celerio, Ciaz और 1.5 लीटर की डीजल Ertiga को एक-एक कर लॉन्च करेगी. उसकी योजना माइक्रो SUV भी उतारने की है, जो फ्यूचर S Concept पर आधारित होगा. साथ ही Ertiga का और उन्नत संस्करण भी पेश करेगी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
2020 में आएगी पहली इलेक्ट्रिक कार
मारुति 2020 में कुछ इलेक्ट्रिक कार के मॉडल भी लॉन्च करेगी. इनमें सबसे पहले WagonR Electric बाजार में दस्तक देगी. सभी हाइब्रिड व्हीकल टोयोटा के साथ साझेदारी में बाजार में आएंगे. हालांकि कंपनी की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. लेकिन खबर है कि मारुति टोयोटा की करोला एल्टिस (Altis) को 2020 में रीबैज करके उतार सकती है. इसे नेक्सा डीलरशिप नेटवर्क के जरिए बेचा जाएगा.
01:20 PM IST