मारुति सुजुकी Vitara Brezza BS VI हुई लॉन्च, 7.34 लाख रुपये है शुरुआती कीमत
Maruti Vitara Brezza BS VI: नई विटारा ब्रेजा पेट्रोल इंजन में आई है. पुरानी ब्रेजा की शुरुआती कीमत नई फेसलिफ्ट से 29000 रुपये अधिक है और इसी तरह टॉप वेरिएंट 80 हजार रुपये अधिक है.
Maruti Vitara Brezza BS VI कार में 1.5 लीटर K15B पेट्रोल इंजन लगा है. (maruti)
Maruti Vitara Brezza BS VI कार में 1.5 लीटर K15B पेट्रोल इंजन लगा है. (maruti)
Maruti Vitara Brezza BS VI: मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की कॉम्पैक्ट एसयूवी (Compact SUV) मारुति विटारा ब्रेजा बीएस 6 (Maruti Vitara Brezza BS VI) वेरिएंट को सोमवार को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 7.34 लाख रुपये रखी है. नई विटारा ब्रेजा पेट्रोल इंजन में आई है. पहले यह डीजल इंजन में आती थी, जिसे अब कंपनी ने बंद कर दी है. पुरानी ब्रेजा की शुरुआती कीमत नई फेसलिफ्ट से 29000 रुपये अधिक है और इसी तरह टॉप वेरिएंट 80 हजार रुपये अधिक है. नई मारुति विटारा ब्रेजा बीएस 6 की टॉप वेरिएंट की एक्सशोरूम कीमत 11.40 लाख रुपये है.
इंजन
Maruti Vitara Brezza BS VI कार में 1.5 लीटर K15B पेट्रोल इंजन लगा है. इसका इंजन 103 बीएचपी का पावर और 138 एनएम की पीक टॉर्क जेनरेट करता है. कार के इंजन में 5-स्पीड मैन्युअल और 4-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन दिए गए हैं. अच्छी बात है कि ऑटोमैटिक गियरबॉक्स वाले वेरियंट में स्मार्ट हाइब्रिड टेक्नॉलजी भी मौजूद है.
(रॉयटर्स)
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
माइलेज
नई विटारा ब्रेजा में मैन्युअल गियरबॉक्स वाले वेरिएंट का माइलेज 17.03 किलोमीटर प्रति लीटर है. इसी तरह, स्मार्ट हाइब्रिड टेक्नॉलजी के साथ आने वाले ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वेरियंट का माइलेज 18.76 किलोमीटर प्रति लीटर है.
डिजाइन में बदलान नहीं
नई विटारा ब्रेजा के डिजाइन में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इसमें नई ट्विन-स्लेट ग्रिल, रिवाइज्ड बंपर, बुल-बार स्टाइल स्किड प्लेट, नए डिजाइन के एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैम्प, एल आकार डीआरएल, 16-इंच ड्यूल टोन अलॉय व्हील्स और नई फॉग लैम्प हाउसिंग लगे हैं. कार के रीयर में LED टेललैम्प लगे हैं.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
इंटीरियर हुई है अपडेट
नई विटारा ब्रेजा बीएस 6 के इंटीरियर में आपको नया अनुभव मिलेगा. कार के केबिन में लेदर फिनिश स्टीयरिंग व्हील और 7-इंच स्मार्टप्ले स्टूडियो इन्फोटेनमेंट सिस्टम लगे हैं. इसमें अब लाइव ट्रैफिक अपडेट, वॉयस रिकग्निशन, व्हीकल अलर्ट और क्यूरेटेड ऑनलाइन कॉन्टेंट की सुविधा मिलेगी. इन्फोटेनमेंट सिस्टम एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले को सपोर्ट करता है.
02:53 PM IST