ALTO को पछाड़ने वाली मारुति की यह कार आएगी नए अवतार में, बलेनो RS का इंजन देगा ताकत
मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) अपने सबसे लोकप्रिय और पॉवरफुल ब्रांड स्विफ्ट हैचबैक (Swift) का फास्टेस्ट वर्जन लॉन्च करने की योजना बनाई है.
इस कार को अप्रैल 2019 तक लॉन्च कर सकती है. (फाइल फोटो)
इस कार को अप्रैल 2019 तक लॉन्च कर सकती है. (फाइल फोटो)
कार प्रेमियों के लिए एक अच्छी खबर है. मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) अपने सबसे लोकप्रिय और पॉवरफुल ब्रांड स्विफ्ट हैचबैक (Swift) का फास्टेस्ट वर्जन लॉन्च करने की योजना बनाई है. एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी इस कार को अप्रैल 2019 तक लॉन्च कर सकती है. हालांकि कंपनी की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि इसका नाम स्विफ्ट RS होगा.
कैसा होगा इंजन
इसका इंजन स्विफ्ट स्पोर्ट की तरह 1.4 लीटर का नहीं होगा. इसमें बलेनो RS का 1.0 लीटर का टर्बो ट्रिपल इंजन लगेगा. कारटोक की खबर के मुताबिक यह 101 बीएचपी पर 5500 आरपीएम जनरेट करेगा. इसमें 5 गियर होंगे.
स्विफ्ट की रही है बंपर बिक्री
वर्ष 2005 में लॉन्चिंग के बाद से अब तक स्विफ्ट ने 20 लाख यूनिट बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है. मारुति स्विफ्ट ने 5 लाख बिक्री का आंकड़ा सितंबर 2010 में छू लिया था. इसके बाद सितंबर 2013 में 10 लाख यूनिट की बिक्री, मार्च 2016 में 15 लाख यूनिट बिक्री और इस साल नवंबर में 20 लाख यूनिट बिक्री का आंकड़ा पार किया.
TRENDING NOW
मौजूदा मॉडल में 1.2 लीटर इंजन
बाजार में बिक रहा स्विफ्ट का मौजूदा मॉडल पेट्रोल और डीजल इंजन में उपलब्ध है. इसके पेट्रोल संस्करण में 1.2 लीटर (1200सीसी) K12 इंजन है, जो 82 bhp की पावर जनरेट करता है. डीजल संस्करण में 1.3 लीटर (1300 सीसी) DDIS इंजन लगा है, जो 74 bhp की पावर जेनरेट करता है. दोनों इंजन में 5-स्पीड मैन्युअल और 5-स्पीड एएमटी गीयरबॉक्स का ऑप्शन है. मारुति सुजुकी का दावा है कि इसका पेट्रोल संस्करण 22 किलोमीटर प्रति लीटर और डीजल संस्करण 28.4 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है.
स्विफ्ट में है यह सब भी
नई जनरेशन यानी तीसरी जेनरेशन की स्विफ्ट कार में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है. यह एप्पल कार प्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी से लैस है. इसके अलावा प्रोजेक्टर हैडलैंप, एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स और डायमंड कट अलॉय व्हील्स हैं. सुरक्षा के दृष्टिकोण से इसमें डुअल एयरबैग, एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक डिस्ट्रिब्यूशन और आईसोफिक्स बच्चों की सीट दी गई है.
04:16 PM IST