कार बिक्री में मारुति का जबरदस्त प्रदर्शन, सबसे अधिक बकने वाली गाड़ियों में इन कारों का दबदबा
वाहन उद्योग से जुड़े संगठन सियाम के आंकड़ों के मुताबिक इस साल मई में सर्वाधिक बिक्री वाली दस कारों में देश की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति सुजुकी के आठ मॉडल शामिल हैं. हालांकि कुल मिलाकर वाहनों की बिक्री में पिछले महीने काफी गिरावट देखने को मिली है.
सबसे अधिक बिकने वाली 10 कारों में मारुति के आठ मॉडल (फाइल फोटो)
सबसे अधिक बिकने वाली 10 कारों में मारुति के आठ मॉडल (फाइल फोटो)
वाहन उद्योग से जुड़े संगठन सियाम के आंकड़ों के मुताबिक इस साल मई में सर्वाधिक बिक्री वाली दस कारों में देश की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति सुजुकी के आठ मॉडल शामिल हैं. हालांकि कुल मिलाकर वाहनों की बिक्री में पिछले महीने काफी गिरावट देखने को मिली है.
सबसे अधिक बिकी स्विफ्ट
सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्यूफैक्चरर्स (सियाम) के मुताबिक कंपनी की लोकप्रिय हैचबैक कार स्विफ्ट पिछले महीने सबसे अधिक बिक्री वाली कारों की सूची में शीर्ष स्थान पर रही. मारुति सुजुकी ने मई में स्विफ्ट की 17,039 इकाइयों की बिक्री की. पिछले साल के इसी महीने में यह मॉडल बिक्री के मामले में चौथे स्थान पर रहा था.
ऑल्टो का रहा दूसरा स्थान
दूसरे स्थान पर ऑल्टो का स्थान आता है. इस मॉडल की 16,394 इकाइयां बिकी. पिछले साल मई में भी बिक्री के मामले में यह मॉडल दूसरे स्थान पर रहा था.
हालांकि मारुति की ही कॉम्पैक्ट सेडान डिजायर पिछले महीने बिक्री के मामले में तीसरे स्थान पर रही, जबकि पिछले साल मई में वह शीर्ष पर थी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अन्य माॅडल भी पसंद कर रहे लोग
प्रीमियम हैचबैक मॉडल बलेनो सियाम की इस सूची में बिक्री के मामले में चौथे, वैगनार पांचवें एवं कंपनी की यूटिलिटी कार इको छठे स्थान पर रहे. इको ने लंबे अरसे बाद सर्वाधिक बिक्री वाली कारों की सूची में अपनी स्थान बनाया है.
हुंदै की क्रेटा सातवें नम्बर पर
हुंदै की एसयूवी कार क्रेटा इस सूची में सातवें, एलिट आई20 आठवें, मारुति की अर्टिगा नौवें एवं विटारा ब्रिजा दसवें स्थान पर रहे. कुल-मिलाकर यात्री वाहनों की थोक बिक्री में मई में 18 साल में सबसे अधिक गिरावट दर्ज की गयी. मई में वाहनों की थोक बिक्री 20 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2,39,347 इकाइयों पर रही। एक साल पहले मई में यह आंकड़ा 3,01,238 का रहा था.
05:43 PM IST