Maruti Suzuki ने लॉकडाउन में दी ग्राहकों को यह राहत, सिर्फ इन्हें मिलेगा फायदा
Maruti Suzuki: कंपनी ने सोमवार को सर्विस और वारंटी (Warranty) पीरियड को 30 जून 2020 तक के लिए आगे बढ़ाने का फैसला किया है. मारुति सुजुकी कोरोनावायरस को देखते हुए पहले ही अपने प्रॉडक्शन को रोक चुकी है.
भारत सरकार की अपील पर मारुति वेंटिलेटर्स, मास्क और पीपीई बनाने में जुट गई है. (रॉयटर्स)
भारत सरकार की अपील पर मारुति वेंटिलेटर्स, मास्क और पीपीई बनाने में जुट गई है. (रॉयटर्स)
Maruti Suzuki: कोरोनावायरस (Coronavirus) के कहर से बचने के लिहाज से जारी देशव्यापी लॉकडाउन (Lockdown in india) को देखते हुए देश की सबसे बड़ी कार बनाने वाली कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने भी अपने कस्टमर्स को राहत देने की घोषणा की है. कंपनी ने सोमवार को सर्विस और वारंटी (Warranty) पीरियड को 30 जून 2020 तक के लिए आगे बढ़ाने का फैसला किया है. यह फैसला उन कार की सर्विस या वारंटी पीरियड पर लागू होगा जिसका पीरियड 15 मार्च से 30 अप्रैल 2020 के बीच समाप्त हो रहा है.
बढ़ी हुई तारीख तक मारुति सुजुकी के कस्टमर को फ्री सर्विस, वारंटी और एक्सटेंडेड वारंटी का फायदा मिलेगा. यानि अब आप अपनी कार की सर्विस 30 जून 2020 तक करा सकेंगे और वारंटी का लाभ भी 30 जून तक लिया जा सकेगा.
मारुति सुजुकी कोरोनावायरस को देखते हुए पहले ही अपने प्रॉडक्शन को रोक चुकी है. इस बीच कंपनी ने कोरोनावायरस से जंग में अपनी भूमिका निभाने का भी फैसला किया है. इसके तहत कंपनी भारत सरकार की अपील पर वेंटिलेटर्स, मास्क और पीपीई (ventilators, masks and PPE) बनाने में जुट गई है. इसके लिए मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (MSIL) तेजी से वेंटिलेटर के उत्पादन को बढ़ाने के लिए AgVa हेल्थकेयर के साथ हाथ मिलाया है. इनका प्रयास होगा कि वह हर महीने 10 हजार यूनिट वेंटिलेटर बना सकें.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कोरोना वायरस के कहर को देखते हुए देशभर में जारी लॉकडाउन की वजह से मारुति सुजुकी समेत तमाम ऑटोमोबाइल कंपनियां फिलहाल कारें नहीं बना रही हैं. उन्होंने अपना प्रॉडक्शन रोक दिया है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
लॉकडाउन के दौरान लोगों को महामारी से सुरक्षा प्रदान करने के लिए सभी सेक्टर की कंपनियां अपनी तरफ से पहल कर रही हैं. मोबाइल कंपनियां भी सर्विस और वारंटी की तारीख को आगे बढ़ा रही हैं. कई कंपनियां कस्टमर को ऑनलाइन कई तरह के ऑफर दे रही हैं.
12:22 PM IST