₹6.5 लाख की इस सेडान कार के सामने नहीं टिका कोई! अबतक बेच डाले 25 लाख यूनिट्स, Maruti का दबदबा बरकरार
Maruti Suzuki Dzire Sales: कंपनी की सेडान कार Maruti Suzuki Dzire ने अभी तक 25 लाख यूनिट्स को बेच डाला है, जो कि अपने आप में एक बड़ा रिकॉर्ड है. कंपनी ने 15 सितंबर को इसकी जानकारी दी.
मारुति की इस सेडान कार में दीवाने 25 लाख
मारुति की इस सेडान कार में दीवाने 25 लाख
Maruti Suzuki Dzire Sales: देश की दिग्गज ऑटो मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की सेल्स के आगे किसी दूसरी ऑटो मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी का जवाब नहीं. मारुति सुजुकी की सेल्स हर महीने ज्यादा ही होती हैं. कंपनी की बेस्ट सेलिंग सेडान कार Maruti Suzuki Dzire ने बिक्री के मामले में एक नया माइलस्टोन हासिल किया है. कंपनी की सेडान कार Maruti Suzuki Dzire ने अभी तक 25 लाख यूनिट्स को बेच डाला है, जो कि अपने आप में एक बड़ा रिकॉर्ड है. कंपनी ने 15 सितंबर को इसकी जानकारी दी. कंपनी ने बताया कि Maruti Suzuki Dzire की अबतक 25 लाख यूनिट्स बिक गई हैं. इस सेल्स के बाद कंपनी ने सेडान सेगमेंट में 50 फीसदी का मार्केट शेयर पकड़ लिया है.
25 लाख लोगों को पसंद आई Dzire
कंपनी ने एक प्रेस नोट जारी किया है. इस प्रेस नोट के जरिए कंपनी ने Maruti Suzuki Dzire की अबतक के सफर की कहानी को बताया है. बता दें कि कंपनी ने सबसे पहले वित्त वर्ष 2008 में इस कार को पेश किया था. वित्त वर्ष 2009-10 में ही इस कार की 1 लाख यूनिट्स बिक गई थीं. इसके बाद वित्त वर्ष 2012-13 में कंपनी ने इस कार की 5 लाख यूनिट्स को बेच डाला.
वित्त वर्ष 2015-16 में कंपनी ने 10 लाख यूनिट्स को बेच डाला. इसके बाद साल 2017-18 में कंपनी ने डिजायर की 15 लाख सेल्स का आंकड़ा छुआ. वित्त वर्ष 2019-20 में कंपनी ने इस कार का 20 लाख यूनिट्स का आंकड़ा पार किया और आखिर में अब यानी कि वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी ने 25 लाख यूनिट्स सेल्स का आंकड़ा छुआ है.
Maruti Suzuki Dzire का कैसा है डिजाइन
TRENDING NOW
2 किलो सीएनजी और 200 किमी की रेंज...पेट्रोल का बचेगा पैसा! इस शहर में शुरू हुई Freedom 125 की डिलिवरी
ITR Refund में गलती से आ गए ज्यादा पैसे? ज्यादा खुश ना हों, तुरंत कर दें वापस, वरना हो जाएगी बड़ी मुसीबत
इस ट्रेन में पिछले 29 साल से मिल रहा है फ्री खाना, यात्री साथ लेकर चलते हैं बर्तन, मेन्यू में कढ़ी,चावल
रिटेल इन्वेस्टर पैसा लगाने के लिए हो जाएं तैयार! आ गया सही समय; इन सेक्टर पर मार्केट एक्सपर्ट नीलेश शाह बुलिश
इस कार के एक्सटीरियर की बात करें तो कार को काफी ज्यादा बोल्ड लुक दिया गया है. फ्रंट की साइड में कार का लुक काफी बोल्ड है. इसके अलावा कार में टू-टोन एलॉय व्हील्स भी दिए गए हैं. इसके अलावा कंपनी ने कार के इंटीरियर में भी काफी स्पेस दिया है. कंपनी ने कार में अल्ट्रा-मॉर्डन कंफर्ट दिया है.
Maruti Suzuki Dzire की कीमत और माइलेज
कार में कंपनी ने LED प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स, क्रूज कंट्रोल, ऑटो फोल्डिंग रियर व्यू मिरर, स्मार्टप्ले स्टूडियो इन्फोटेन्मेंट सिस्टम, ऑटोमेटेड गियरशिफ्ट सिस्टम समेत कई फीचर्स दिए हैं. इस कार की शुरुआती कीमत 6.51 लाख रुपए है, जो एक्स-शोरूम है. ये कार 23.26 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:25 PM IST