इस बड़ी कार कंपनी को घटाना पड़ गया फरवरी में उत्पादन, जानें क्या रही वजह
Car production: जनवरी में कंपनी ने कुल 1,83,064 वाहनों का उत्पादन किया था, जो जनवरी, 2018 के मुकाबले 15.6 प्रतिशत अधिक रहा है. जनवरी में यात्री वाहनों का उत्पादन 14.3 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 1,78,459 इकाई रहा था जो एक साल पहले इसी महीने में 1,56,168 इकाई रहा था.
देश की सबसे बड़ी कार विनिर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने कमजोर मांग के चलते फरवरी में अपना उत्पादन आठ प्रतिशत घटाया है. कंपनी ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि मारुति ने फरवरी में सुपर कैरी एलसीवी सहित कुल 1,48,959 वाहनों का उत्पादन किया जो पिछले साल के इसी महीने के 1,62,524 इकाइयों के उत्पादन से 8.3 प्रतिशत कम है. कंपनी का यात्री वाहनों- ऑल्टो, स्विफ्ट, डिजायर और विटारा ब्रेजा का उत्पादन फरवरी में 8.4 प्रतिशत घटकर 1,47,550 इकाई पर आ गया, जो फरवरी, 2018 में 1,61,116 इकाई था.
हालांकि, पिछले महीने कंपनी की वैन ईको, ओमनी का उत्पादन 22.1 प्रतिशत बढ़कर 16,898 इकाई पर पहुंच गया, जो इससे पिछले साल के इसी महीने में 13,827 इकाई था. माह के दौरान सुपर कैरी एलसीवी का उत्पादन मात्र एक इकाई बढ़ा. इस बारे में संपर्क करने पर कंपनी ने उत्पादन कटौती की वजह नहीं बताई.
जनवरी में मारुति सुजुकी ने कुल 1,83,064 वाहनों का उत्पादन किया था, जो जनवरी, 2018 के मुकाबले 15.6 प्रतिशत अधिक रहा है. जनवरी में यात्री वाहनों का उत्पादन 14.3 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 1,78,459 इकाई रहा था जो एक साल पहले इसी महीने में 1,56,168 इकाई रहा था.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
मारुति सुजुकी का फरवरी माह में घरेलू वाहन बिक्री 0.9 प्रतिशत घटकर 1,39,000 वाहन रहा जो कि एक साल पहले इसी माह में 1,37,000 वाहनों का रहा. हालांकि, कंपनी ने इससे पहले जनवरी माह में वाहन बिक्री में 1.1 प्रतिशत वृद्धि बताई और उसने 1,42,150 वाहनों की बिक्री की.
ज़ी बिज़नेस वीडियो यहां देखें:
07:24 PM IST