Maruti की कारों पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट, 75000 रुपए तक का फायदा
Maruti Suzuki: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने ग्राहकों के लिए बंपर डिस्काउंट निकाला है. मारुति के अलग-अलग मॉडल्स पर 75,000 रुपए तक की छूट मिल रही है.
फेस्टिव सीजन में अपनी सेल बढ़ाने के लिए मारुति डिस्काउंट ऑफर किया है. (फाइल फोटो)
फेस्टिव सीजन में अपनी सेल बढ़ाने के लिए मारुति डिस्काउंट ऑफर किया है. (फाइल फोटो)
दिवाली पर कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है. देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने ग्राहकों के लिए बंपर डिस्काउंट निकाला है. मारुति के अलग-अलग मॉडल्स पर 75,000 रुपए तक की छूट मिल रही है. फेस्टिव सीजन में अपनी सेल बढ़ाने के लिए मारुति के सभी वेरिएंट्स पर अलग-अलग डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है. डिस्काउंट की शुरुआत 7 हजार रुपए से शुरू होकर 75,000 रुपए तक है.
किन मॉडल्स पर है डिस्काउंट
मारुति के जिन मॉडल्स पर डिस्काउंट ऑफर किया गया है. वह, ऑल्टो 800, ऑल्टो K10, सेलेरियो, वैगन-आर, स्विफ्ट और डिजायर के नाम शामिल हैं. अल्टो 800 पर 45,000 रुपए तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसमें कैश डिस्काउंट और एक्सचेंज बोनस शामिल है.
ऑल्टो पर कितना डिस्काउंट?
ऑल्टो K10 पर कंपनी की तरफ से 50,000 रुपए का डिस्काउंट मिल रहा है. वहीं, ऑल्टो K10 AMT पर 55,000 रुपए का डिस्काउंट ऑफर किया गया है. इसमें स्पेशल डिस्काउंट और एक्सचेंज बोनस शामिल है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
वैगान-आर पर भी छूट
मारुति वैगन-R के पेट्रोल वेरिएंट पर 55,000 रुपए डिस्काउंट है. वहीं, वैगन-R के CNG वेरिएंट पर 60,000 रुपए और AMT वेरिएंट पर 65,000 रुपए का डिस्काउंट ऑफर किया गया है. इसमें कैश डिस्काउंट और एक्सचेंज बोनस शामिल है.
सेलेरियो और इको पर ऑफर
मारुति की सेलेरियो LXi पर 45,000 रुपए, ZXi वेरिएंट पर 55,000 रुपए और AMT पर 60,000 रुपए का डिस्काउंट दिया जा रहा है. मारुति सुजुकी की इको (Eeco) के सारे वेरिएंट पर 7,000 रुपए का डिस्काउंट दिया जा रहा है.
75000 रुपए की छूट
मारुति की नई Ertiga 21 नवंबर को लॉन्च होगी. लेकिन, इससे पहले ही कंपनी ने मौजूदा मॉडल पर बंपर डिस्काउंट ऑफर किया है. अर्टिगा पेट्रोल पर 30,000 रुपए की छूट है. वहीं, अर्टिगा CNG पर 25,000 रुपए और डीजल SHVS पर सबसे अधिक 75,000 रुपए की छूट ऑफर की गई है.
डिजायर पर छूट
मारुति स्विफ्ट और डिजायर पर भी कंपनी ने डिस्काउंट ऑफर किया है. डिजायर के पेट्रोल वर्जन पर 25,000 रुपए की छूट मिल रही है. वहीं डीजल वर्जन पर 20 हजार रुपए कैश और 30 हजार रुपए एक्सचेंज बोनस और 5100 रुपए कैश डिस्काउंट मिल रहा है. वहीं, डिजायर CNG पर 5000 कैश और 20 हजार रुपए एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है.
स्विफ्ट पर डिस्काउंट
स्विफ्ट के पेट्रोल वर्जन पर 20 हजार रुपए का कैश डिस्काउंट, 20 हजार रुपए का एक्सचेंज बोनस के साथ 5100 रुपए का कॉरपोरेट डिस्काउंट मिल रहा है. इसके अलावा स्विफ्ट के पेट्रोल स्पेशल एडिशन पर 27 हजार रुपए का कैश डिस्काउंट के अलावा 20 हजार रुपए का एक्सचेंज बोनस और 5100 रुपए का कॉरपोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है. स्विफ्ट डीजल पर 10 हजार रुपए कैश डिस्काउंट, 25000 रुपए एक्सचेंज बोनस और 5100 रुपए कॉरपोरेट डिस्काउंट ऑफर किया गया है.
05:51 PM IST