धांसू फीचर्स और जबरदस्त माइलेज के साथ Maruti Suzuki की S-Presso ने मारी एंट्री, कीमत 4.25 लाख रुपये से शुरू
Maruti Suzuki S-Presso: मारुति सुजुकी इंडिया ने सोमवार को अपनीएंट्री लेवल हैचबैक S-Presso का नया वेरिएंट लॉन्च किया है. इसकी शुरुआती कीमत 4.25 लाख रुपये है.
Maruti Suzuki S-Presso: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) ने सोमवार को अपनी एंट्री लेवल हैचबैक S-Presso का नया वेरिएंट लॉन्च किया है. कंपनी ने बताया कि इसकी एक्स शोरूम कीमत 4.25 लाख रुपये से शुरू होता है, जो कि 5.99 लाख रुपये तक जाता है. मारुति सुजुकी ने बताया कि नई S-Presso में 1.0L डुअल जेट, डुअल VVT इंजन दिया गया है, जो कि आइडल स्टार्ट-सटॉप टेक्नोलाजी के साथ आता है. यह प्रति लीटर 25.3 किमी तक की फ्यूल दक्षता देता है.
क्या है कीमत
Maruti Suzuki ने बताया कि S-Presso के मैनुअल वेरिएंट की कीमत 4.25 लाख रुपये से 5.49 लाख रुपये के बीच है, जबकि ऑटोमैटिक गियर शिफ्ट (AGS) वाले ट्रिम्स की कीमत 5.65 लाख रुपये और 5.99 लाख रुपये है.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
मारुति सुजुकी इंडिया (MSI) के सीनियर एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर (सेल्स एंड मार्केटिंग) शशांक श्रीवास्तव ने एक बयान में कहा, "S-Presso ने अपने बोल्ड और SUV वाले डिजाइन के साथ मार्केट में अपने लिए एक मजबूत जगह बनाई है. लगभग तीन साल के भीतर हमने 2,02,500 से अधिक यूनिट बेचा है. यह इस बात का सबूत है कि इसने कस्टमर्स के साथ ही मुनाफा भी दिया है."
बेहतर इंजन परफॉरमेंस
ऑटोमोबाइल कंपनी ने कहा कि उन्होंने नई S-Presso रिफाइंड 1.0 K-series इंजन के साथ बढ़ी हुई फ्यूस एफिसिएंसी के साथ ग्राहकों को एक बेहतर ड्राइविंग एक्सपीरिएंस देगा.
ये हैं आकर्षक फीचर्स
Maruti Suzuki ने कहा कि नए S-Presso मॉडल कई सारे सिक्योरिटी फीचर्स जैसे डुअल एयरबैग, हाई-स्पीड अलर्ट सिस्टम, सभी वेरिएंट में रिवर्स पार्किंग सेंसर मानक और AGS वेरिएंट हिल होल्ड असिस्ट के साथ इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी) के साथ आता है.
.
07:05 PM IST