मारुति की पहली मिड-साइज SUV ग्रैंड विटारा कल देगी दस्तक, जानिए संभावित कीमत से लेकर ये सभी खूबियां
Maruti Suzuki Grand Vitara: इस कार की सबसे खास बात ये है कि इसे आप पूरी तरह से सिर्फ इलेक्ट्रिक ड्राइव मोड में भी चला सकते हैं. इसमें लिथियम आयन बैटरी दी गई है जो खुद ही चार्ज हो जाती है.
Maruti Suzuki Grand Vitara: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकि (Maruti Suzuki) अपनी मारुति ग्रैंड विटारा (Maruti Grand Vitara) को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है. कंपनी इसे लंबे इंतजार के बाद कल यानी 26 सितंबर को लॉन्च करेगी. इस कार के साथ मारुति सुजुकी पहली बार मिड-साइज SUV सेगमेंट में एंट्री करेगी. यह एसयूवी 6 ट्रिम्स में 10 वैरिएंट्स – सिग्मा, डेल्टा, जेटा, जेटा+, अल्फा और अल्फा + में उपलब्ध होगी. यहां जानिए इसकी संभावित कीमत और फीचर्स के बारे में.
इलेक्ट्रिक ड्राइव मोड में भी चला सकते हैं Grand Vitara
यह एक इंटेलीजेंट इलेक्ट्रिक हाइब्रिड कार है. कंपनी का दावा है कि ये SUV एक लीटर में 27.97 किलोमीटर का माइलेज देती है. मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा इलेक्ट्रिक ड्राइव, हाइब्रिड ड्राइव और इंजन ड्राइव सहित कुल 3 ड्राइव मोड के साथ आती है. इस कार की सबसे खास बात ये है कि इसे आप पूरी तरह से सिर्फ इलेक्ट्रिक ड्राइव मोड में भी चला सकते हैं. इसमें लिथियम आयन बैटरी दी गई है जो खुद ही चार्ज हो जाती है. इसमें मोटर भी लगा है और पेट्रोल इंजन भी लगा है. इस कार में ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम भी मिलता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
मिलेगा 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स
103 bhp पावर जेनरेट करने वाली 1.5-लीटर पेट्रोल माइल्ड हाइब्रिड पावरट्रेन को सिग्मा, डेल्टा, जेटा और अल्फा ट्रिम्स पर पेश किया जाएगा. इन सभी चार ट्रिम्स को स्टैंडर्ड तौर पर 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलेगा. वहीं, डेल्टा ट्रिम और इससे ऊपर के सभी ट्रिम में 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन उपलब्ध होगा.
मारुति सुजुकी का ऑलग्रिप एडब्ल्यूडी सिस्टम सिर्फ जेटा और अल्फा मैनुअल वैरिएंट में मिलेगा. 114 bhp, 1.5-लीटर पेट्रोल मजबूत हाइब्रिड सेटअप रेंज-टॉपिंग जेटा+ और अल्फा+ ट्रिम्स पर उपलब्ध होगा. यह सिर्फ ई-सीवीटी गियरबॉक्स के साथ आएगा.
नई ग्रैंड विटारा की क्या होगी कीमत?
मारुति की ग्रैंड विटारा मारुति की दूसरी ऐसी SUV होगी, जो सनरूफ फीचर के साथ आएगी. इससे पहले कंपनी ने नई ब्रेजा में सनरूफ दिया था. मारुति ने अभी तक इसकी कीमत के बारे में कुछ भी साफ नहीं किया है लेकिन जैसे कि मारुति अपने कॉम्पिटिटिव कीमत के लिए पहचानी जाती है उसके हिसाब से अंदाजा लगाया जा रहा है कि कंपनी ग्रैंड विटारा की कीमत 9.5 लाख रुपए (एक्स-शो रूम) से शुरू होगी और माइल्ड हाइब्रिड वैरिएंट की कीमत 15 लाख रुपये तक जाएगी. वहीं इसके स्ट्रॉग हाइब्रिड मॉडल की कीमत जेटा+ के लिए 17 लाख रुपये और अल्फा+ के लिए 18 लाख रुपये होगी.
मारुति की आने वाली ग्रैंड विटारा एसयूवी Toyota Urban Cruiser Hyryder (टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर) के साथ अपने प्लेटफॉर्म, डिजाइन, फीचर्स और पावरट्रेन को साझा करती है.
02:29 PM IST