मारुति सुजुकी ने फरवरी 2020 में बेची 147,110 यूनिट कारें, Alto और S-Presso ने दिखाया दम
Maruti Suzuki car sales February 2020: फरवरी 2020 में मारुति सुजुकी ने मिनी सेगमेंट में ऑल्टो (Alto) और एस-प्रेसो (S-Presso) मॉडल की कुल 27,499 यूनिट बेची, जबकि पिछले साल मिनी सेगमेंट में कुल बिक्री 24,751 यूनिट रही थी.
कंपनी ने अप्रैल 2019 से फरवरी 2020 के बीच कंपनी ने कुल 1,479,505 यूनिट गाड़ियों की बिक्री की. (जी बिजनेस)
कंपनी ने अप्रैल 2019 से फरवरी 2020 के बीच कंपनी ने कुल 1,479,505 यूनिट गाड़ियों की बिक्री की. (जी बिजनेस)
Maruti Suzuki car sales February 2020: देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की बिक्री फरवरी 2020 में बढ़ी है. इस दौरान कंपनी ने कुल 147,110 यूनिट गाड़ियों की बिक्री की है. इसमें घरेलू बाजार में बिक्री 134,150 यूनिट की हुई जबकि, 10,261 यूनिट गाड़ियों का निर्यात किया गया. फरवरी में मिनी और कॉम्पैक्ट सेगमेंट (Mini and Compact segment) में कुल 97,327 यूनिट की बिक्री हुई, जबकि पिछले साल इसी अवधि में कंपनी ने 97,429 यूनिट गाड़ियों की बिक्री की थी. पैसेंजर कार में मारुति सुजुकी ने फरवरी में 99,871 यूनिट की बिक्री की, जबकि पिछले साल यह बिक्री 1,00,513 यूनिट रही थी. पिछले साल कंपनी ने फरवरी में कुल 148,682 यूनिट की बिक्री की थी.
कुल मिलाकर फरवरी में कुल घरेलू पैसेंजर्स व्हीकल्स की बिक्री 133,702 यूनिट रही, जबकि पिछले साल इस अवधि में यह बिक्री 136,912 यूनिट रही थी. इस तरह पिछले साल के मुकाबले 2.3 प्रतिशत की गिरावट हुई. हालांकि कंपनी ने कार निर्यात में इस दौरान पिछले साल के मुकाबले 7.1 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. कंपनी ने फरवरी 2020 में 10,261 यूनिट कारों का निर्यात किया, जबकि फरवरी 2019 में कंपनी ने 9,582 यूनिट कारों का निर्यात किया.
फरवरी 2020 में मारुति सुजुकी ने मिनी सेगमेंट में ऑल्टो (Alto) और एस-प्रेसो (S-Presso) मॉडल की कुल 27,499 यूनिट बेची, जबकि पिछले साल मिनी सेगमेंट में कुल बिक्री 24,751 यूनिट रही थी. कुल मिलाकर मिनी सेगमेंट में कंपनी की बिक्री 11.1 प्रतिशत अधिक रही. इसके अलावा WagonR, Swift, Celerio, Ignis, Baleno, Dzire, Tour S मॉडल में कुल 69,828 यूनिट की बिक्री हुई. पिछले साल इन्हीं मॉडल की कुल बिक्री 72,678 यूनिट रही थी. यानी इस मामले में बिक्री में 3.9 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
इसी तरह, कंपनी ने अप्रैल 2019 से फरवरी 2020 के बीच कंपनी ने कुल 1,479,505 यूनिट गाड़ियों की बिक्री की. इसके ठीक पिछले साल (अप्रैल 2018 से फरवरी 2019) इसी दौरान 1,704,373 यूनिट गाड़ियां बिकीं थीं. फरवरी 2020 में कंपनी की मिड साइज सेडान कार सियाज की बिक्री में भी गिरावट देखी गई. इस महीने कंपनी ने 2,544 यूनिट कारें बेचीं, जबकि पिछले साल फरवरी में 3,084 यूनिट सियाज की बिक्री की थी.
11:56 AM IST