मारुति ने Ciaz को शक्तिशाली डीजल इंजन के साथ उतारा, 9.97 लाख रुपए होगी कीमत
मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने लंबे समय बाद अपने प्लांट में निर्मित 1.5 लीटर क्षमता के डीजल इंजन वाली नई सियाज (Ciaz) लॉन्च कर दी है.
इसका माइलेज 26.82 किमी प्रति लीटर है. (फोटो : PTI)
इसका माइलेज 26.82 किमी प्रति लीटर है. (फोटो : PTI)
मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने लंबे समय बाद अपने प्लांट में निर्मित 1.5 लीटर क्षमता के डीजल इंजन वाली नई सियाज (Ciaz) लॉन्च कर दी है. अपडेटेड Maruti Suzuki Ciaz भविष्य के नए इंजन कहे जा रहे DDiS 225 पर आधारित पहला मॉडल है. यह इंजन पूरी तरह इन-हाउस डेवलप किया गया इंजन है. मारुति का यह नया इंजन कंपनी के पुराने डीजल इंजन के मुकाबले अधिक शक्तिशाली है. 4 सिलेंडर इंजन वाली यह कार 4000 rpm पर 95hp जनरेट करती है. इसका माइलेज 26.82 किमी प्रति लीटर है. इंजन अल्यूमीनियम का है.
कंपनी ने इसकी कीमत 9.97 लाख रुपए एक्स शोरूम रखी है. यह बेस डेल्टा वर्जन की कीमत है. वहीं टॉप मॉडल Ciaz Alpha की कीमत 11.37 लाख रुपए है. इस मॉडल में हाइब्रिड सेटअप नहीं है, जो मारुति की पेट्रोल Ciaz में आता है.
ऑटोकार की खबर के अनुसार इस कार की बिक्री मिड साइज सेडान बाजार में काफी अच्छी है. कंपनी को उम्मीद है कि सियाज का डीजल वर्जन आने से ग्राहकों को ज्यादा च्वाइस मिलेगी. साथ ही मौजूदा समय में आउटडेट हो चुके डीजल इंजन की जगह नए डीजल इंजन को लेने में मदद मिलेगी.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
ये हैं कीमतें
मॉडल | 1.5 लीटर डीजल | 1.3 लीटर डीजल |
Ciaz सिग्मा | - | 9.19 लाख |
Delta | 9.97 लाख | 9.80 लाख |
Zeta | 11.08 लाख | 10.62 लाख |
Alpha | 11.37 लाख | 11.02 लाख |
03:59 PM IST