MARUTI 2019 में देगी ग्राहकों को सरप्राइज, नए लुक में आएगी यह फेवरेट कार
कार प्रेमियों के लिए खुशखबरी है. मारुति सुजुकी अपनी थर्ड जनरेशन वैगन आर (Wagon R) को अंदर और बाहर से एकदम नया लुक दे रही है.
अगले साल कार के बाजार में आने के बाद कंपनी इसका रिकॉर्ड स्तर पर प्रोडक्शन शुरू करेगी. (फाइल फोटो)
अगले साल कार के बाजार में आने के बाद कंपनी इसका रिकॉर्ड स्तर पर प्रोडक्शन शुरू करेगी. (फाइल फोटो)
कार प्रेमियों के लिए खुशखबरी है. मारुति सुजुकी अपनी थर्ड जनरेशन वैगन आर (Wagon R) को अंदर और बाहर से एकदम नया लुक दे रही है. अगले साल इसके बाजार में आने के बाद कंपनी इस कार का रिकॉर्ड स्तर पर प्रोडक्शन शुरू करेगी. एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी इस कार का नए सेफ्टी नियमन के आधार पर तैयार कर रही है.
कैसा होगा लुक
इस कार के बारे में गाड़ीवाड़ी की खबर में बताया गया है कि यह जापान में बिक रही वैगन आर के जैसी दिखेगी. इसकी हेडलाइट बदल दी गई है. फ्रंट और रियर बंपर में भी बदलाव किया गया है. टेल लाइट और फॉग लैंप भी नए तरह के हैं.
कैसा होगा इंजन
कंपनी ने इसके इंटीरियर में भी चेंज किया है. इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, स्मार्टफोन इंटिग्रेशन, नया स्टीयरिंग व्हील, अपडेटेड डैशबोर्ड आदि फीचर बदले गए हैं. कंपनी इसमें डुअल फ्रंट एयरबैग भी दे रही है. इसका इंजन 1.0 लीटर का होगा. कहा जा रहा है कि इसका माइलेज भी पहले वाली वैगन आर से अच्छा होगा. यह इंजन 67 बीएचपी 6200 आरपीएम और 90 एनएम टॉर्क जनरेट करता है.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
7 सीटर कार भी हो सकती है लॉन्च
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी 2019 में 7 सीटर वैगन आर भी लॉन्च कर सकती है. नई वैगन-आर में पुराने मॉडल के मुकाबले ज्यादा स्पेस होगा और इसमें 5 के मुकाबले 7 लोग बैठ सकेंगे. लुक में तो बहुत ज्यादा बदलाव नहीं किया गया है. नई कार को अगले साल लॉन्च किया जा सकता है. हालांकि, आधिकारिक तौर पर लॉन्च से जुड़ी कोई जानकारी नहीं दी गई है.
1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन होगा
नई वैगन-आर 7 सीटर में 1.2 लीटर का 3 सिलेंडर वाला पेट्रोल इंजन मिलेगा. 3 सिलेंडर वाला इंजन 84bhp की पावर के साथ 115nm टॉर्क जनरेट करता है. 5 स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन (AMT) दोनों ऑप्शन में यह कार बाजार में मिलेगी. कंपनी नई वैगन-आर के साथ CNG ऑप्शन भी दे सकती है. मारुति वैगन-आर 3 वेरिएंट में लॉन्च हो सकती है. इसके तीन वेरिएंट R बेस, R टॉप और R CNG हो सकते हैं. इसके अलावा WagonR CNG और LPG फ्यूल मोड का ऑप्शन भी मिल सकता है.
04:55 PM IST