बदल दिया ई-रिक्शा का डिजाइन, बड़ी कंपनी से मिला नौकरी का ऑफर
. आनंद महिंद्रा इस रिक्शा के डिजाइन से इतने इम्प्रेस्ड हुए कि उन्होंने रिक्शा चालक को अपने यहां नौकरी का ऑफर तक दे डाला.
Social Media पर एक ई-रिक्शा का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे सोशल डिस्टेंसिंग के लिए डिजाइन किया गया है.
Social Media पर एक ई-रिक्शा का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे सोशल डिस्टेंसिंग के लिए डिजाइन किया गया है.
इस समय पूरा देश कोविड-19 (Covid-19 Pandemic) से लड़ रहा है. कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग (social distancing) सबसे जरूरी है. कार या दूसरी गाड़ियों में सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा जा रहा है. लेकिन पब्लिक ट्रांसपोर्ट में सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखना शायद ही मुमकिन हो. इसलिए सरकार ने सभी पब्लिक ट्रांसपोर्ट (Public Transport) को लॉकडाउन में बंद किया हुआ है. जरूरी सर्विस में लगी गाड़ियों में सोशल डिस्टेंसिंग और हाइजीन का बेहद ध्यान रखा जा रहा है.
कुछ जगहों पर ऑटो-रिक्शा (Auto-Rickshaw), ई-रिक्शा (E-rickshaw) या साइकिल-रिक्शा (Cycle- rickshaw) चलते देखे जा सकते हैं. हालांकि कुछ ड्राइवर अपनी रिक्शा में लॉकडाउन के नियमों का पालन करते दिखाई दे रहे हैं. इन नियमों में लोगों की क्रिएटिवी भी देखने को मिल रही है.
सोशल मीडिया (Social Media) पर एक ऐसे ई-रिक्शा का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे सोशल डिस्टेंसिंग के लिए खासतौर से डिजाइन किया गया है.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
खास डिजाइन
इस ई-रिक्शा को कुछ इस तरह डिजाइन किया गया है कि कोई भी सवारी एक-दूसरे को टच नहीं कर पाएगी. इस रिक्शा में चालक समेत 5 लोग आराम से बैठ सकते हैं. हर सवारी के लिए अलग सेक्शन तैयार किया गया है.
महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन हुए प्रभावित
ई-रिक्शा के इस डिजाइन को देखकर महिंद्रा ग्रुप (Mahindra Group) के चेयरमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) भी इस शख्स की तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाए. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ई-रिक्शा के इस डिजाइन को शेयर किया है.
The capabilities of our people to rapidly innovate & adapt to new circumstances never ceases to amaze me. @rajesh664 we need to get him as an advisor to our R&D & product development teams! pic.twitter.com/ssFZUyvMr9
— anand mahindra (@anandmahindra) April 24, 2020
दिया नौकरी का ऑफर
बात यहीं खत्म नहीं हो जाती है. आनंद महिंद्रा इस रिक्शा के डिजाइन से इतने इम्प्रेस्ड हुए कि उन्होंने रिक्शा चालक को अपने यहां नौकरी का ऑफर तक दे डाला. उन्होंने अपने ऑटो एंड फार्म सेक्टर के डायरेक्टर से इस रिक्शा चालक को अपनी रिसर्च एंड डेवलपमेंट टीम का सलाहकार बनाने की बात कही है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. और वे समय-समय पर 'कुछ हट के' वीडियो या मैसेज शेयर करते रहते हैं. अभी कुछ दिन पहले उन्होंने खेलते हुए बच्चों का एक वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि इसे देखकर बचपन की बातें याद ताजा हो जाएगी और वीडियो देखने वाला अपनी हंसी नहीं रोक पाएगा.
04:14 PM IST