महिंद्रा 27 जून को पेश करेगी नई SUV ‘Mahindra Scorpio N’, यहां देखिए पहली तस्वीर
Mahindra Scorpio N: स्कॉर्पियो-एन की मैन्युफैक्चरिंग कंपनी के चाकन प्लांट में होगी. यह मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ पेट्रोल और डीजल दोनों इंजनों में आएगी.
कंपनी इसका कोड नाम जेड101 रखा है. (फोटो: जी न्यूज)
कंपनी इसका कोड नाम जेड101 रखा है. (फोटो: जी न्यूज)
Mahindra & Mahindra Scorpio N: दिग्गज घरेलू व्हीकल मैन्युफैक्चरर महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) लिमिटेड ने शुक्रवार को कहा कि उसके नए स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहन (एसयूवी) मॉडल ‘स्कॉर्पियो-एन’ को 27 जून को पेश किया जाएगा. इसका कोड नाम जेड101 है. कंपनी ने एक रिलीज में कहा कि, पिछले दो दशकों में एक प्रतिष्ठित ब्रांड के रूप में स्थापित हो चुके स्कॉर्पियो मॉडल को भी कंपनी ‘स्कॉर्पियो क्लासिक’ के रूप में जारी रखेगी.
The name is enough. #BigDaddyOfSUVs
— Mahindra Scorpio (@MahindraScorpio) May 20, 2022
Know more: https://t.co/g8nzwE53Nd pic.twitter.com/rPo3V02QrY
पेट्रोल, डीजल दोनों इंजनों में आएगी SUV
एमएंडएम लिमिटेड में ऑटोमोटिव डिविजन के अध्यक्ष विजय नाकरा ने कहा कि, ‘‘स्कॉर्पियो महिंद्रा के लिए एक ऐतिहासिक मॉडल रहा है, जिसने इस खंड को फिर से परिभाषित किया और भारतीय ऑटोमोबाइल उद्योग में एक प्रतिष्ठित ब्रांड बन गया. नए स्कॉर्पियो-एन से भारत के एसयूवी सेगमेंट में फिर से नया मानक बनने की उम्मीद है.’’ स्कॉर्पियो-एन की मैन्युफैक्चरिंग कंपनी के चाकन प्लांट में होगी. यह मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ पेट्रोल और डीजल दोनों इंजनों में आएगी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
वीडियो में फिलहाल नई स्कॉर्पियो N एक्सटीरियर ( बाहरी लुक) ही देख सकते हैं. कंपनी ने इसके टीजर के साथ हैशटैग #BigDaddyOfSUVs लिखा है. कंपनी ने इसके ऑफिशियल पेज की लिंक भी शेयर की है.
नई स्कॉर्पियो N में महिंद्रा ने एकदम नई सिंगल ग्रिल दी है. इसमें नए डिजाइन वाले LED प्रोजेक्टर हेडलैम्प, नए फॉग लैंप हाउसिंग के साथ रिडिजाइन फ्रंट बम्पर, सी-शेप्ड LED डे-टाइम रनिंग लाइट्स, हेक्सागोनल लोअर ग्रिल इन्सर्ट के साथ वाइडर सेंट्रल एयर इनलेट दिए गए हैं.
10:36 PM IST