July Auto Sales 2023: MG और Toyota की जुलाई बिक्री में इजाफा, Bajaj Auto की सेल्स में गिरावट
July Auto Sales 2023: MG Motor इंडिया, Toyota ऑटो और बजाज ऑटो ने अपनी जुलाई बिक्री के आंकड़ें जारी कर दिए हैं.
July Auto Sales 2023: अगस्त का महीना शुरू हो चुका है और अब ऑटो सेक्टर की कंपनियां जुलाई महीने के लिए अपने ऑटो सेल्स के नंबर्स जारी करेंगी. इसी सिलसिले में MG Motor इंडिया, Toyota ऑटो और बजाज ऑटो ने अपनी जुलाई बिक्री के आंकड़ें जारी कर दिए हैं. MG Motor ने अपनी रिटेल सेल्स में 25 फीसदी का इजापा दर्ज किया है. इसके अलावा टोयोटा किर्लोस्कर ऑटो ने भी इस साल जुलाई महीने में पिछले महीने के मुकाबले ज्यादा यूनिट्स बेची हैं. हालांकि घरेलू ऑटो मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी Bajaj Auto की रिटेल सेल्स में गिरावट दर्ज की गई है.
Bajaj Auto की कैसे रही सेल्स
जुलाई में कंपनी ने कुल 3.19 लाख यूनिट्स को बेचा. कंपनी की कुल बिक्री में 10 फीसदी की गिरावट देखने को मिली. इसके अलावा कंपनी की जुलाई में 2-व्हीलर बिक्री 2.68 Lk यूनिट रही और 2-व्हीलर बिक्री 15% घटकर 2.68 Lk यूनिट हो गई. वहीं जुलाई में घरेलू बिक्री 2% घटकर 1.79 Lk यूनिट रही और जुलाई में एक्सपोर्ट 18% घटकर 1.40 Lk यूनिट रहा.
MG Motor की सेल्स में इजाफा
ऑटो मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी MG Motor की सेल्स में बढ़ोतरी देखने को मिली. MG Motor India ने मंगलवार को अपने जुलाई बिक्री के आंकड़ों में इजाफा दर्ज किया. कंपनी की रिटेल सेल्स में 25 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली और कंपनी ने 5012 यूनिट्स जुलाई में बेच डालीं. बता दें कि कंपनी ने जुलाई 2022 में 4013 यूनिट्स को बेचा था. बता दें कि कंपनी की रिटेल सेल्स पर देश के अलग-अलग हिस्सों में गंभीर मौसम और बाढ़ की वजह से बने हालात का असर पड़ा.
Toyota की सेल्स कैसी रही?
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ऑटो मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी Toyota ने जुलाई की मंथली सेल्स में अच्छा प्रदर्शन किया है. कंपनी ने जुलाई महीने में 21911 यूनिट्स को बेचा. कंपनी ने बताया कि ये अभी तक की कंपनी बेस्ट एवर मंथली सेल्स है. बीते साल जुलाई महीने में कंपनी ने 19693 यूनिट्स को बेचा था और जुलाई 2023 में कंपनी ने 21911 यूनिट्स को बेचा, जो कि 11 फीसदी का उछाल है.
जुलाई में कंपनी की घरेलू थोक बिक्री 20759 यूनिट्स रही. जबकि एक्सपोर्ट 1152 यूनिट्स रही. मई 2023 में कंपनी ने 20410 यूनिट्स को बेचा था, जो कि अबतक की सबसे अच्छी बिक्री थी लेकिन जुलाई में कंपनी की थोक बिक्री का आंकड़ा मई महीने से पार निकल गया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:05 PM IST