HYUNDAI की यह कॉम्पैक्ट SUV देगी मारुति की इस कार को टक्कर, जानिए क्या हैं फीचर्स
ऑटो कंपनी ह्युंदई (Hyundai) ने हाल में बाजार में नई कॉम्पैक्ट SUV वेन्यू (Venue) को लॉन्च किया है. 'जी बिजनेस' की खास पेशकश Zeegnition में आज हम आपको बताएंगे इसकी कीमत और खास फीचर्स के बारे में.
कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में कंपनी की एंट्री इसी वाहन से हुई है. (Hyundai Twitter handle से)
कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में कंपनी की एंट्री इसी वाहन से हुई है. (Hyundai Twitter handle से)
ऑटो कंपनी ह्युंदई (Hyundai) ने हाल में बाजार में नई कॉम्पैक्ट SUV वेन्यू (Venue) को लॉन्च किया है. 'जी बिजनेस' की खास पेशकश Zeegnition में आज हम आपको बताएंगे इसकी कीमत और खास फीचर्स के बारे में. 'जी बिजनेस' की एक्जीक्यूटिव एडिटर स्वाति खंडेलवाल ने बताया कि कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में कंपनी की एंट्री इसी वाहन से हुई है.
यह SUV लुक में काफी आकर्षक है. यह अंडर 4 मीटर सब कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में आती है. कार के आगे कैसकेडिंग क्रोम ग्रिल इसे और आकर्षक बनाता है. इसके व्हील आर्क काफी स्पोर्टी लुक वाले हैं. बैक लाइट LED हैं, वह भी स्पोर्टी लुक वाली हैं.
एडवांस हाईस्ट्रेंथ स्टील का इस्तेमाल
यह SUV 3995 एमएम लंबी है और 1770 एमएम चौड़ी है. इसकी ऊंचाई 1590 एमएम है. इस वाहन में 60 प्रतिशत से अधिक एडवांस हाईस्ट्रेंथ स्टील का इस्तेमाल किया गया है. कार का बूट स्पेस 350 लीटर है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इंटीरियर पूरी तरह ब्लैक
Venue का इंटीरियर पूरी तरह ब्लैक कलर का है. इसमें वायरलैस चार्जिंग, रिमोट इंजन स्टार्ट/स्टॉप, रिमोट कंट्रोल क्लाइमेट, वॉयस रिकक्गिनशन, व्हीकल रिलेशनशिप मैनेजमेंट जैसे हाईटेक फीचर्स दिए गए हैं. साथ ही इलेक्ट्रिक सनरूफ, क्रूज कंट्रोल आदि आकर्षक फीचर भी हैं.
#Zeegnition | #Hyundai ने बाजार में उतारी नई कॉम्पैक्ट SUV #Venue, जानें क्या है खूबियां और साथ ही करिए इस बेहतरीन कार की टेस्ट ड्राइव स्वाति खंडेलवाल के साथ।#HyundaiVENUE @SwatiKJain @HyundaiIndia pic.twitter.com/aUoRkxb9Qh
— Zee Business (@ZeeBusiness) June 7, 2019
ब्लू लिंक टेक्नोलॉजी
स्वाति खंडेलवाल ने बताया कि इस गाड़ी का सबसे उम्दा फीचर ब्लू लिंक टेक्नोलॉजी है. यह पहले 3 साल मुफ्त है. वारंटी भी है. यह तकनीक ईज ऑफ ड्राइविंग और कनेक्टिविटी देती है. यानि स्मार्टफोन से फीचर कनेक्ट किए जा सकते हैं. मसलन अगर गाड़ी चोरी हो जाए तो उसका इंजन उसी जगह स्टॉप किया जा सकता है.
इंजन ऑप्शन
इसमें 3 इंजन ऑप्शन हैं. पहला 1.2 लीटर काप्पा पेट्रोल इंजन है. यह 83 बीएचपी पॉवर जनरेट करता है. दूसरा 1.4 लीटर का डीजल इंजन है. साथ ही 1 लीटर टबोचार्ज पेट्रोल इंजन भी है.
क्या है कीमत
इस SUV की कीमत 6.5 लाख रुपए से शुरू होकर 11 लाख रुपए तक है. इसका मुकाबला मारुति विटारा ब्रेजा से होगा.
01:17 PM IST