Dry Wash हो या कार का फुल चेकअप; Hyundai ग्राहकों को दे रही है बंपर डिस्काउंट, 29 नवंबर तक है मौका
Hyundai Smart Care Clinic Programme: इस प्रोग्राम के तहत कंपनी कई तरह के ऑफर्स और डिस्काउंट जारी कर रही है. ये प्रोग्राम 20 से 29 नवंबर के बीच जारी रहेगा और देश भर में 1500 से ज्यादा Hyundai के सर्विस सेंटर पर जाकर ग्राहक इसका फायदा उठा सकते हैं.
Hyundai Smart Care Clinic Programme: दिग्गज ऑटो मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी Hyundai ने अपने ग्राहकों के लिए एक प्रोग्राम लॉन्च किया है. कंपनी ने Smart Care Clinic Programme नाम से एक प्रोग्राम लॉन्च किया है. इस प्रोग्राम के तहत कंपनी कई तरह के ऑफर्स और डिस्काउंट जारी कर रही है. ये प्रोग्राम 20 से 29 नवंबर के बीच जारी रहेगा और देश भर में 1500 से ज्यादा Hyundai के सर्विस सेंटर पर जाकर ग्राहक इसका फायदा उठा सकते हैं. इस प्रोग्राम के तहत ग्राहक अपनी कार की ड्राई वॉश से लेकर मैकेनिकल चेकअप और कार का फुल चेकअप करा सकते हैं. इसके अलावा कंपनी का दावा है कि कुछ लकी कस्टमर को हर दिन एक्साइटिंग रिवॉर्ड्स मिलेंगे.
10 दिनों तक चलेगा प्रोग्राम
कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, ये प्रोग्राम नवंबर महीने के 10 दिन चलेगा. ये प्रोग्राम पूरे देश में चलेगा और इस दौरान कस्टमर अपनी कार पर कई तरह के डिस्काउंट और ऑफर्स का फायदा उठा सकते हैं. अगर आपके पास भी Hyundai की कार है तो इस कैंपन का फायदा आप आने वाले दिनों में उठा सकते हैं. कंपनी का कहना है कि इस प्रोग्राम के तहत कुल 1000 से ज्यादा लकी विनर्स को हर दिन एक्साइटिंग रिवॉर्ड्स जीतने का मौका मिलेगा.
कंपनी दे रही ये ऑफर्स
- फ्री 70 प्वाइंट चेकअप
- मैकेनिकल पार्ट्स पर 10% डिस्काउंट
- मैकेनिकल लेबर पर 20% तक डिस्काउंट
- व्हील एलाइन्मेंट और बैलेंसिंग पर 15% डिस्काउंट
- इंटीरियर और एक्सटीरियर ब्यूटी पर 20 फीसदी तक का डिस्काउंट
- ड्राइ वॉश पर 20 फीसदी तक डिस्काउंट
- 1000 से ज्यादा कस्टमर्स को शानदार रिवॉर्ड्स
कंपनी की गाड़ियों को जबरदस्त डिमांड
Hyundai Motor India के सीओओ तरुण गर्ग का कहना है कि कंपनी के लिए साल 2023 एक माइलस्टोन जैसा रहा है. उन्होंने आगे बताया कि हाल ही में लॉन्च एंट्री लेवल एसयूवी Hyundai Exter को हजारों लोगों का प्यार मिला है. इस कार की अभी तक 1 लाख से ज्यादा बुकिंग्स आ चुकी हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इसके अलावा कंपनी की दमदार ईवी Hyundai Ioniq 5 को भी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. साल 2023 में ये कार भारत में लॉन्च हुई थी और अभी तक 1000 से ज्यादा यूनिट्स बिक चुकी हैं. इस सेलिब्रेशन को और बढ़ाने के लिए हम इस प्रोग्राम को लॉन्च कर रहे हैं.
05:50 PM IST