इलेक्ट्रिक कारों के कलपुर्जे भारत में बनाने की तैयारी में Hyundai, तलाश रही संभावनाएं
Hyundai: हुंडई की इस साल सीकेडी (सभी कल-पुर्जे अलग-अलग) प्रारूप के तहत देश में लाकर उन्हें यहीं एसेम्बल कर पहली ईवी (इलेक्ट्रिक व्हीकल) पेश करने की योजना है.
कंपनी भारत में अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के जरिए कारोबार करती है.(रॉयटर्स)
कंपनी भारत में अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के जरिए कारोबार करती है.(रॉयटर्स)
दक्षिण कोरिया की प्रमुख कार निर्माता Hyundai बिजली से चलने वाले वाहनों (ईवी) के कल-पुर्जे की भारत में आपूर्ति की संभावनाएं तलाश रही है. कंपनी बैटरी के कल-पुर्जों का भी स्थानीय स्तर पर विनिर्माण चाहती है. हुंडई ने कहा वह देश में हाइब्रिड मॉडलों को लेकर सरकारी नीतिओं में और स्पष्टता चाहती है. कंपनी भारत में अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) के जरिए कारोबार करती है.
एचएमआईएल के प्रबंध निदेशक और सीईओ एस एस किम ने कहा, 'हम विभिन्न विकल्पों का अध्ययन कर रहे हैं, भारत में एचएमआईएल के साथ हुंडई मोटर कंपनी का खरीद खंड इस पर विचार कर रहा है.' उन्होंने कहा कि हुंडई मोटर कंपनी बैटरी के अपघटकों के लिए भारतीय आपूर्तिकर्ताओं से संपर्क कर रही है.
हुंडई की इस साल सीकेडी (सभी कल-पुर्जे अलग-अलग) प्रारूप के तहत देश में लाकर उन्हें यहीं एसेम्बल कर पहली ईवी (इलेक्ट्रिक व्हीकल) पेश करने की योजना है. वाहन को हुंडई के चेन्नई स्थित विनिर्माण संयंत्र में असेंबल किया जाएगा.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
जी बिजनेस LIVE TV देखें
सरकार के ईवी कल-पुर्जों की स्थानीय स्तर पर आपूर्ति पर बल दिये जाने के बाद सुजुकी मोटर कॉर्प अपने साझीदारों के साथ मिलकर गुजरात के हंसलपुर
में ऑटोमोटिव लिथियम ऑयन बैटरी विनिर्माण संयंत्र लगाने की प्रक्रिया में है. टाटा मोटर्स और महिंद्रा भी देश में ईवी की दिशा में काम कर रही हैं.
07:24 PM IST