आने वाला है Hyundai ग्रैंड i10 का नया अवतार, लॉन्चिंग से पहले देखिए कार का लुक
Hyundai: कंपनी ने हालांकि अभी इसकी कीमत पर से पर्दा नहीं उठाया है. लेकिन इसकी प्रीबुकिंग जरूर चल रही है. कस्टमर 11000 रुपये देकर इसकी प्रीबुकिंग करा सकते हैं.
कार में कई सारी नई फीचर्स, अधिक स्पेस, टेक्नोलॉजी और अलग डिजाइन का अनुभव होगा. (जी बिजनेस)
कार में कई सारी नई फीचर्स, अधिक स्पेस, टेक्नोलॉजी और अलग डिजाइन का अनुभव होगा. (जी बिजनेस)
देश की दूसरी सबसे बड़ी कार कंपनी Hyundai मोटर अपने पॉपुलर हैचबैक ब्रांड i10 के थर्ड जेनरेशन की कार GRAND i10 NIOS की ग्लोबल लॉन्चिंग भारत में 20 अगस्त को करने जा रही है. कंपनी ने आज पहली बनी इस कार को प्रदर्शित किया है. आपको बता दें कि i10 और GRAND i10 इसके दो पिछले जेनरेशन की कार हैं. अब ये थर्ड जेनरेशन की कार पूरी दुनिया में सबसे पहले भारत में लॉन्च होगी. कंपनी के मुताबिक इस नई GRAND i10 NIOS कार में कई सारी नई फीचर्स, अधिक स्पेस, टेक्नोलॉजी और अलग डिजाइन देखे जा सकेंगे.
इस कार के लुक को सार्वजनिक करने के मौके पर Hyundai Motor India Ltd. के सीईओ और एमडी एस एस किम ने कहा कि यह हमारे लिए गर्व का समय है कि हम हैचबैक ब्रांड i10 के थर्ड जेनरेशन की कार को भारत में सबसे पहले पेश करने वाले हैं.
GRAND i10 NIOS कार (जी बिजनेस)
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इस ब्रांड के भारत में 2.7 मिलियन कस्टमर हैं. हमें उम्मीद है कि थर्ड जेनरेशन की कार GRAND i10 NIOS भी भारत में कस्टमर को काफी पसंद आएगी और इसे भरपूर समर्थन मिलेगा. उन्होंने कहा कि इस कार की मैनुफैक्चरिंग जारी है.
कार का इंटीरियर लुक (जी बिजनेस)
कंपनी ने हालांकि अभी इसकी कीमत पर से पर्दा नहीं उठाया है. लेकिन इसकी प्रीबुकिंग जरूर चल रही है. कस्टमर 11000 रुपये देकर इसकी प्रीबुकिंग करा सकते हैं. कंपनी भारत में SANTRO, GRAND i10, ELITE i20, ACTIVE i20, XCENT, VERNA, ELANTRA, VENUE, CRETA, TUCSON और हाल में पेश की गई इलेक्ट्रिक एसयूवी KONA Electric की बिक्री करती है.
03:25 PM IST