Hyundai कार खरीदने पर दे रही शानदार ऑफर, नौकरी जाने पर भी चलती रहेगी EMI
Coronavirus Lockdown में नई कार खरीदने की सोच रहे हैं तो Hyundai motor इंडिया लिमिटेड नया ऑफर लाई है. यह ऑटो इंडस्ट्री पहला हुंडई EMI एश्योरेंस प्रोग्राम है.
अगर नौकरी चली जाती है तो 3 महीने तक कोई EMI नहीं देनी होगी. (Reuters)
अगर नौकरी चली जाती है तो 3 महीने तक कोई EMI नहीं देनी होगी. (Reuters)
Coronavirus Lockdown में नई कार खरीदने की सोच रहे हैं तो Hyundai motor इंडिया लिमिटेड नया ऑफर लाई है. यह ऑटो इंडस्ट्री पहला हुंडई EMI एश्योरेंस प्रोग्राम है. इस प्लान में Hyundai कार खरीदने वाले की दुर्भाग्यवश नौकरी चली जाती है तो 3 महीने तक कोई EMI नहीं देनी होगी.
कंपनी के मुताबिक Hyundai EMI Assurance Program प्राइवेट नौकरीपेशा ग्राहकों की कंपनी की हालत खराब होने या दूसरी सूरत में नौकरी चले जाने पर 3 माह की लोन EMI कवर करेगा.
4 से 31 मई 2020 के बीच खरीदी गई कार पर यह ऑफर काम करेगा. यह प्रोग्राम ग्राहक को कार खरीद की तारीख से 1 साल तक कवर करता है. हालांकि इसमें पहले 3 माह शामिल नहीं होंगे.
कोरोना वायरस से लड़ना है, सैनिटाइजर इस्तेमाल करना है#StayHomeSaveLifes #COVID19 #StayHome @AnilSinghvi_ pic.twitter.com/lyImUmwf5r
— Zee Business (@ZeeBusiness) April 15, 2020
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Hyundai मोटर इंडिया ने भी विभिन्न राज्यों में अपने 250 डीलर स्टोर को दोबारा खोल दिया है. वहीं 250 से अधिक वर्कशॉप (सर्विस सेंटर) ने भी काम शुरू कर दिया है. जल्द ही वाहनों की आपूर्ति शुरू हो जाएगी.
Zee Business Live TV
कंपनी के बिक्री एवं विपणन निदेशक तरुण गर्ग ने समाचार एजेंसी Pti से कहा कि हमने एक शुरुआत की है और आगे बढ़ रहे हैं. देखते हैं कि प्रगति कैसी रहती है. हम शोरूमों पर सभी ऐहतियात बरत रहे हैं. कंपनी ने पूर्वोत्तर, केरल, कर्नाटक और उत्तराखंड समेत अन्य राज्यों में अपने स्टोर खोले हैं.
सरकार ने लॉकडाउन को 17 मई तक विस्तार देने के साथ इसमें कुछ ढील भी दी है. इसमें मैन्युफैक्चरिंग, इंडस्ट्रियल व कमर्शियल बिजनेस एक्टिविटी पूरी एहतियात बरतते हुए दोबारा शुरू करना भी शामिल है.
09:49 AM IST