इस कार ने बनाया नया रिकॉर्ड, 5 महीने में बिकी 50,000
भारतीय बाजार में पेश होने के महज पांच महीनों के भीतर ही कार ने इस आंकड़े को छू लिया है
होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड की नई अमेज की कुल 50,000 से अधिक इकाइयां बिक चुकी हैं. कंपनी ने एक बयान में जानकारी दी कि भारतीय बाजार में पेश होने के पांच महीनों के भीतर ही अमेज ने इस आंकड़े को छू लिया है. यह उसके द्वारा पेश की गई किसी भी गाड़ी की रिकॉर्ड बिक्री है. कंपनी ने इसी साल मई में अमेज का नया मॉडल पेश किया था.
कंपनी ने कहा कि उसकी अप्रैल-सितंबर अवधि की कुल बिक्री में 50 प्रतिशत हिस्सेदारी नई अमेज की रही है. न्यू होंडा अमेज की कीमत 5.6 लाख से लेकर 9 लाख रुपये तक के एक्स शोरूम (दिल्ली) है. नई होंडा अमेज पूरी तरह से नए प्लेटफॉर्म पर आधारित है. यह पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट में उपलब्ध है. नई कार में पहले से ज्यादा रियर सीट स्पेस और बूट कैपेसिटी से लैस है.
कंपनी ने इसे नए रूप में पेश किया था. कार के फ्रंट में इसके पुराने मॉडल के मुकाबले 33 एमएम ज्यादा शोल्डर रूम है. ड्राइवर के लिए लॉन्ग रूट पर राइड कम्फर्ट को बढ़ाने के लिए संस्पेंशन सेटअप भी नया किया गया है. नई अमेज के फ्रंट में काफी बड़ा ग्रिल दिया गया है. कार की ग्राउंड क्लीयरेंस 170 एमएम है, जिससे कार को ऊबड़-खाबड़ रास्तों पर भी चलाने में दिक्कत नहीं होती है.
TRENDING NOW
कार के इंजन की बात करें तो पेट्रोल वेरिएंट में 1.2-लीटर वाल 4 सिलेंडर इंजन है, इसकी 89 bhp की पावर है और यह 110 न्यूटन मीटर की टॉर्क जेनरेट करता है. डीजल वेरिएंट कार में 1.5 लीटर का 4 सिलेंडर वाला इंजन है. इसकी 98 bhp की पावर है और यह 200 न्यूटन मीटर की टॉर्क जेनरेट करता है.
05:09 PM IST